ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बैंकिंग जगत में वापस लौटे, अपना वेतन दान करेंगे
प्रशांत मनीषा
- 09 Jul 2025, 03:47 PM
- Updated: 03:47 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, नौ जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बैंकिंग जगत में वापस आ गए हैं और उन्होंने गोल्डमैन सैक्स समूह में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नयी भूमिका संभाली है। सुनक अपनी आय को उस शिक्षा चैरिटी को दान करने की योजना बना रहे हैं जिसे उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर स्थापित किया है।
राजनीति में प्रवेश करने से पहले सुनक ने अमेरिका स्थित बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक में काम किया था। बैंक ने मंगलवार को यह घोषणा की। यह घोषणा पिछले वर्ष चार जुलाई को आम चुनाव में हार के बाद ब्रिटिश भारतीय नेता के मंत्री पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आवश्यक 12 महीने की अवधि बीत जाने के बाद की गयी।
ब्रिटेन की व्यावसायिक नियुक्तियों पर सलाहकार समिति, जिसे पूर्व मंत्रियों द्वारा पद छोड़ने के बाद कम से कम दो वर्षों तक लिए जाने वाले किसी भी पद को मंजूरी देना आवश्यक होता है, ने कुछ शर्तों के साथ अपनी स्वीकृति दी। इन शर्तों का उद्देश्य “सरकार के लिए संभावित जोखिमों को कम करना” है, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में सुनक को प्राप्त विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी तक उनकी पहुंच से संबंधित हैं।
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि उनकी नयी नौकरी से मिलने वाला वेतन धर्मार्थ संस्था ‘रिचमंड प्रोजेक्ट’ को दिया जाएगा जिसकी घोषणा इस वर्ष की शुरुआत में मूर्ति के साथ एक संयुक्त पहल के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य इंग्लैंड में बच्चों और युवाओं के बीच गणित और अंकगणित कौशल में सुधार लाना है।
इस हफ्ते प्रकाशित समिति के परामर्श में लिखा है, “गोल्डमैन सैक्स की ब्रिटेन सरकार की नीतियों में गहरी दिलचस्पी है। पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते, यह चिंता वाजिब है कि आपकी नियुक्ति को ब्रिटेन सरकार के भीतर अनुचित पहुंच और प्रभाव प्रदान करने वाली माना जा सकता है।”
इसमें कहा गया, “आपने और गोल्डमैन सैक्स ने समिति के समक्ष पुष्टि की है कि इस भूमिका में सरकार के लिए लामबंदी शामिल नहीं होगी, जिसे सभी पूर्व मंत्रियों को पद छोड़ने के बाद दो वर्षों तक करने से रोका जाता है। समिति ने माना कि यदि आप इस भूमिका में ब्रिटिश सरकार के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत शुरू करते हैं तो यह देखते हुए कि यह आपका घोषित इरादा नहीं है, कथित लामबंदी के जोखिम को कम करना मुश्किल होगा।”
शर्तों के तहत, सुनक मंत्री पद पर रहते हुए उपलब्ध किसी भी विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी का उपयोग नहीं करेंगे।
सुनक ने इससे पहले 2000 में गोल्डमैन सैक्स में निवेश बैंकिंग में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षु के रूप में काम किया था और बाद में 2001 से 2004 के बीच विश्लेषक के रूप में काम किया था।
भाषा प्रशांत