पाकिस्तान और तुर्किये रक्षा, आर्थिक संबंध प्रगाढ़ करने को सहमत हुए
सुभाष माधव
- 09 Jul 2025, 10:04 PM
- Updated: 10:04 PM
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, नौ जुलाई (भाषा) पाकिस्तान और तुर्किये ने बुधवार को रक्षा, व्यापार, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की, जिसका लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है।
तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान और रक्षा मंत्री यासिर गुलेर की पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के साथ वार्ता के दौरान यह सहमति बनी।
डार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान इस (रक्षा) क्षेत्र में तुर्की की विशेषज्ञता और अनुभव से लाभ उठाना चाहेगा।’’ उन्होंने कहा कि दोनों देश पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपने सहयोग को और मजबूत करेंगे।
डार ने तुर्किये को एक ‘‘विश्वसनीय मित्र’’ और ‘‘भरोसेमंद भाई’’ बताते हुए कहा, ‘‘हम आतंकवाद-निरोध सहित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।’’
तुर्किये के विदेश मंत्री ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को एक ‘‘रणनीतिक कदम’’ बताया और कहा कि आने वाले दिनों में इसे और मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने में एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे।
डार ने फिदान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम कराची में तुर्की के उद्यमियों को समर्पित एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) की स्थापना के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने सहित अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया और कहा, ‘‘हमारे प्रतिनिधिमंडल ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए आगामी हफ्तों में बैठक करेंगे।’’
डार ने बताया कि पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में तुर्किये के मारिफ स्कूल के निर्माण के लिए जमीन पहले ही आवंटित कर दी है।
उन्होंने कहा, मारिफ फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुजफ्फराबाद का दौरा कर रहा है।’’
फिदान ने कहा कि दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, उद्योग, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में अपने संबंधों का विस्तार किया है और कहा कि उनका लक्ष्य अपने वाणिज्यिक संबंधों को 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, फिदान ने हाल ही में हुए पाक-भारत संघर्ष का जिक्र करते हुए ‘‘पाकिस्तान के समझबूझ भरे रुख की सराहना की।’’
तुर्किये के प्रतिनिधिमंडल ने यहां पाकिस्तानी वायुसेना मुख्यालय में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर सिद्धू से भी मुलाकात की।
पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा गतिशीलता, जारी रक्षा सहयोग की प्रगति और युद्ध के उभरते क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
गुलेर ने भारत के साथ हालिया संघर्ष में पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख के ‘‘दूरदर्शी नेतृत्व’’ के तहत वायुसेना के ‘‘असाधारण प्रदर्शन’’ की सराहना की।
भाषा सुभाष