लखनऊ में बहुमंजिला इमारत में चौथे तल पर फंसी गाय को नीचे उतारा गया
राजकुमार
- 04 Aug 2025, 05:19 PM
- Updated: 05:19 PM
लखनऊ, चार अगस्त (भाषा) लखनऊ नगर निगम ने सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गयी एक गाय को सफलतापूर्वक नीचे उतारा।
यह घटना अली कॉलोनी (मलाही टोला-2 वार्ड) स्थित मंजू टंडन ढाल के पास हुई।
नगर निगम ने एक बयान में कहा, ‘‘प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी को लोगों ने चौथी मंजिल पर एक गाय के पहुंच जाने की सूचना दी। लोग इतनी ऊंचाई पर एक गाय को देखकर लोग घबरा गए । उन्हें लगा कि गाय गिर गयी तो उसे चोट लग सकती है या नीचे मौजूद अन्य लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। इसी डर से उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने में हिचक होने लगी।’’
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी ने लखनऊ नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा को सूचित किया, जिन्होंने सूचना मिलते ही तुरंत एक विशेष टीम को घटनास्थल पर भेजा। इस प्रशिक्षित टीम ने बड़ी सावधानी से गाय को नीचे उतारा।
बयान में कहा गया है, ‘‘गाय को न केवल सुरक्षित नीचे उतारा गया, बल्कि इलाके में अफरा-तफरी या किसी दुर्घटना को रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित तरीके से अंजाम दिया गया।’’
बाद में गाय को निगम की गौशाला पहुंचाया गया, जहां उसकी देखभाल और चिकित्सा की व्यवस्था की गई। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों को राहत मिली।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा कि लखनऊ नगर निगम आवारा और परित्यक्त मवेशियों के संरक्षण, देखभाल और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
वर्मा ने बयान में कहा, ‘‘लखनऊ नगर निगम की टीम ऐसे मामलों में तत्काल कदम उठाती है और संकटग्रस्त पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।"
इस बीच, मलाही टोला-2 वार्ड के पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे सोमवार सुबह एक गाय के रहस्यमय तरीके से एक इमारत की चौथी मंजिल पर पहुंचने की सूचना मिली, जिसके बाद मैंने नगर निगम अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बचाव अभियान चलाया और गाय को सुरक्षित (चौथी मंजिल से) नीचे उतारा।
गाय चौथी मंजिल तक कैसे पहुंची, यह अभी तक किसी को पता नहीं चला है।
भाषा अरूणव जफर