भाजपा के प्रयासों से बीटीआर में शांति स्थापित हुई: हिमंत
नोमान पवनेश
- 05 Aug 2025, 07:56 PM
- Updated: 07:56 PM
गुवाहाटी, पांच अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रयासों से बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में शांति स्थापित हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीटीआर में हिंसा से शांति की ओर बदलाव “हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।” वह रविवार से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आगामी परिषद चुनावों के लिए सभाएं कर रहे हैं।
शर्मा ने कहा, "बीटीआर ऐतिहासिक रूप से हिंसा से घिरा रहा है। हम यहां चुनावी सभाओं के लिए आए हैं और बीटीआर के बुज़ुर्ग जानते हैं कि एक समय था जब लोग वोट नहीं दे पाते थे क्योंकि एके-47 (राइफल) लेकर लोग सड़कों पर घूमते थे और लोगों को अपनी पसंद के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए मजबूर करते थे।"
उन्होंने कहा कि पहले उम्मीदवार हाथों में बंदूक लेकर वोट मांगते थे, लेकिन जब से केंद्र और असम में लोगों ने भाजपा की सरकार चुनी है, 'यह चलन उलट गया है और अब वे हाथ जोड़कर आते हैं।'
शर्मा ने कहा, "पिछले पांच वर्षों में हमने इस क्षेत्र में जो कुछ भी किया है, वह परिवर्तनकारी रहा है - स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, शिक्षा, पेयजल और भी बहुत कुछ। हमारे लिए, बीटीआर का कायाकल्प नए असम की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक रहा है।"
उन्होंने कहा कि आज का बीटीआर शांति, समृद्धि और आपसी सह-अस्तित्व का एक शानदार उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीटीआर में अतिक्रमित भूमि से लोगों को हटाने के संबंध में निर्णय परिषद को लेना होगा और 'यदि वे हमारी मदद मांगते हैं, तो हम उनका सहयोग करेंगे।'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से निर्णय लेती है और "इसी तर्ज पर हम आपसी समझ के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों और ब्लॉकों में अपने मूल निवासियों को भूमि अधिकार प्रदान करने पर काम कर रहे हैं।"
चालीस सदस्यीय बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के चुनाव इस वर्ष सितंबर में होने की उम्मीद है और भाजपा ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल), भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) वर्तमान परिषद के प्रशासन में गठबंधन सहयोगी हैं।
भाषा
नोमान