संभल में अंतरराज्यीय बीमा घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार
सं सलीम खारी
- 06 Aug 2025, 07:30 PM
- Updated: 07:30 PM
संभल (उप्र), छह अगस्त (भाषा) संभल जिले में पुलिस ने कथित अंतरराज्यीय बीमा घोटाले में एक और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले छह माह के दौरान इस मामले में अब तक 67 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज कुमार ढाली के रूप में हुई है और उसके पास से 33 पैन कार्ड, 28 आधार कार्ड और 39 चेक बुक बरामद की हैं।
उन्होंने बताया कि यह आरोपी फर्जी दस्तावेजों और पहचानपत्रों का प्रयोग कर फर्जी व्यक्तिगत ऋण और बीमा दावे दिलाने में शामिल था।
बिश्नोई ने बताया कि घोटाले से संबंधित पहले के मामलों में देखा गया था कि बीमा राशि का दावा करने के लिए बीमित लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी लेकिन ताजा मामले में फर्जी पहचानपत्रों का इस्तेमाल करके अनजान लोगों के नाम पर व्यक्तिगत ऋण जारी करवाने और बीमा राशि हड़पने की बात सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक मामले में आरोपी ने दिल्ली निवासी दिहाड़ी मजदूर धर्मेंद्र के पहचानपत्र का इस्तेमाल करके उसे ‘फैलॉन केस लैब प्राइवेट लिमिटेड’ नामक एक फर्जी कंपनी का कर्मचारी बताया और उसके नाम पर 12.5 लाख रुपये व पांच लाख रुपये के ऋण धोखाधड़ी से जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि इसी मामले में पहले गिरफ्तार किए गए शाहरुख के एक अन्य जानकार व्यक्ति ने कथित तौर पर धर्मेंद्र के नाम से कई कंपनी में 90 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी ली हुई थीं और उसने कथित तौर पर बीमा राशि हड़पने के लिए जीबी पंत अस्पताल से एक फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल किया व धर्मेंद्र की मृत्यु का झूठा दावा किया।
बिश्नोई ने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए पंकज कुमार ढाली पर पंजाब (गुरदासपुर), उत्तराखंड (हरिद्वार और उधम सिंह नगर) और उत्तर प्रदेश (बरेली, बागपत, मुरादाबाद) सहित विभिन्न राज्यों के लोगों को अपनी फर्जी कंपनी का कर्मचारी दिखाने के लिए जाली दस्तावेज पेश करने का भी आरोप है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा अंतरराज्यीय बीमा धोखाधड़ी गिरोह है। पिछले छह महीनों में ही इस घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में 67 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जांच जारी है।’’
भाषा सं सलीम