श्रीजी शिपिंग, पटेल रिटेल का आईैपीओ 19 अगस्त को खुलेगा
अजय अजय
- 10 Aug 2025, 12:14 PM
- Updated: 12:14 PM
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) शिपिंग और लॉजिस्टिक्स समाधान कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड और सुपरमार्केट श्रृंखला पटेल रिटेल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 अगस्त को खुलकर 21 अगस्त को बंद होगा।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, एंकर निवेशक 18 अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। दोनों कंपनियां आईपीओ के लिए मूल्य दायरे की घोषणा सोमवार को करेंगी।
इस साल अबतक 44 कंपनियां मुख्य मंच के आईपीओ ला चुकी हैं। इसके अलावा ब्लूस्टोन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल के दो आईपीओ 11 अगस्त को खुलेंगे। इसके बाद 12 अगस्त को कृषि-आधारित कंपनी रीगल रिसोर्सेज का निर्गम खुलेगा।
दस्तावेजों के अनुसार, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ में 1.63 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
कंपनी की योजना आईपीओ से प्राप्त राशि में से 251.2 करोड़ रुपये का उपयोग अधिग्रहण के लिए करने का है। कंपनी 23 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च करेगी।
जामनगर स्थित श्रीजी समूह की प्रमुख कंपनी मुख्य रूप से गैर-प्रमुख बंदरगाह और जेटी पर ध्यान केंद्रित करती है, विशेष रूप से भारत के पश्चिमी तट पर।
दस्तावेजों के अनुसार, पटेल रिटेल का आईपीओ 85.18 लाख शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 10.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, आईपीओ का आकार 250 करोड़ रुपये से 300 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 59 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए, 115 करोड़ रुपये कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण के लिए और एक हिस्से का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में अपने पहले स्टोर के साथ हुई थी। तब से, इसने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिले के उपनगरीय क्षेत्रों में अपने परिचालन का विस्तार किया है।
कंपनी परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए खाद्य, गैर-खाद्य पदार्थ, सामान्य वस्तुएं और परिधान सहित विविध प्रकार के उत्पाद प्रदान करती है। यह ‘पटेल्स आर मार्ट’ ब्रांड के तहत तीसरी श्रेणी के शहरों और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में काम करती है।
दोनों कंपनियों के शेयर 26 अगस्त को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे।
भाषा अजय