सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 19 अगस्त से
सुधीर पंत
- 12 Aug 2025, 03:17 PM
- Updated: 03:17 PM
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) चार अंतरराष्ट्रीय टीम सहित कुल 106 टीम 19 अगस्त से यहां शुरू हो रहे 64वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन आयु वर्ग में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयेजन जूनियर लड़कों (अंडर-17), जूनियर लड़कियों (अंडर-17) और सब जूनियर (अंडर-15) वर्ग में किया जाएगा।
वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसइटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु के विभिन्न स्थलों पर 25 सितंबर तक किया जाएगा।
एयर मार्शल एस शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें श्रीलंका और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय टीम भाग लेंगी जो टूर्नामेंट की वैश्विक पहुंच और बढ़ते कद के बारे में बहुत कुछ कहता है।’’
‘इंडियन टाइगर और टाइग्रेस’ प्रतिभा खोज अभियान के हिस्से के रूप में टूर्नामेंट के दौरान जर्मनी में प्रशिक्षण के लिए सात खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
भारतीय महिला फुटबॉलर दालिमा छिब्बर इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
दालिमा ने कहा, ‘‘यहीं से 2011 में मेरी यात्रा शुरू हुई थी और मुझे इसका हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। यहां बैठकर मेरे लिए जीवन का एक चक्र पूरा हो गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हाल ही में हमारी अंडर-20 टीम ने भी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। यह एक ऐसा खेल है जिसे हर देश खेलता है। हम सही दिशा में कदम उठा रहे हैं और यह समय की बात है कि हम सफलता प्राप्त करें।’’
टूर्नामेंट की शुरुआत जूनियर लड़कियों के वर्ग के साथ 19 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में होगी जिसके बाद सब जूनियर लड़कों के वर्ग के मुकाबले दो सितंबर से बेंगलुरु में शुरू होंगे। जूनियर लड़कों के वर्ग के मुकाबले 16 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर में खेले जाएंगे।
दिल्ली-एनसीआर में अंबेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, सुब्रतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड और पिंटो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु में एयर फोर्स स्कूल जलाहल्ली, एयर फोर्स स्कूल येलहंका और मुख्यालय ट्रेनिंग कमांड फुटबॉल ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के दौरान तीनों आयु वर्ग में 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे।
निष्पक्ष खेल और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बेंगलुरु में सब जूनियर लड़कों की श्रेणी के लिए आयु निर्धारण परीक्षण आयोजित किया जाएगा।
एयर मार्शल शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम इस वर्ष अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के दिशानिर्देशों के अनुसार आयु निर्धारण परीक्षण करेंगे।’’
भाषा सुधीर