पूजास्थल पर तोड़फोड़ करने के मामले में 14 लोग गिरफ्तार
अमित
- 12 Aug 2025, 10:25 PM
- Updated: 10:25 PM
बहराइच (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) बहराइच जिले में एक पूजास्थल में कथित तौर पर हुई तोड़फोड़, पेड़ काटने व हनुमान जी का झंडा उलटने के प्रकरण में पुलिस ने मंगलवार को 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूजास्थल पर तोड़फोड़ से आक्रोशित उग्र भीड़ ने मंगलवार को घटनास्थल के निकट जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया और मौके पर पहुंचे पुलिस बल को वापस लौटना पड़ा।
महसी तहसील के उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना को लेकर आक्रोशित 100-200 लोगों की उग्र भीड़ ने काटे गये पेड़ों को थाने के माल खाने में जमा कराने के लिए उठाने गये पुलिस बल को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पीएसी तथा आसपास के थानों से बुलाकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि जाम लगाने और गैरकानूनी ढंग से पुलिस को रोकने वाली भीड़ के खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत 11 अगस्त को दर्ज मामले में चार पेड़ काटे जाने की शिकायत दर्ज हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘नियमतः ये पेड़ थाने के मालखाने में जमा कराने थे। पुलिसकर्मी इसी मकसद से उसे उठाने गये थे।’’
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने मंगलवार देर शाम एक बयान जारी करके बताया कि पुलिस के उपनिरीक्षक की तहरीर पर सोमवार को अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने) व 324(4) (सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने) तथा ग्रामीण इलाकों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामले में पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सामाजिक सौहार्द और शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत 14 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की व बाद में उन्हें गिरफ्तार करके अदालत के आदेश पर जिला कारागार भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस देव स्थान के चबूतरे को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया गया है व झंडा उलटा करके रखा गया था, वह ग्राम सभा की बंजर भूमि पर निर्मित है।
खोखर ने बताया कि क्षतिग्रस्त चबूतरे की जनसहयोग से मरम्मत करा दी गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने ताजिया जुलूस के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रास्ते के प्रकरण का स्थानीय प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से बातचीत करके निस्तारण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर गहराई से विवेचना की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना को लेकर पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट महसी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि मंदिरों की पवित्रता को लेकर संवेदनशीलता नहीं बरती जा रही है तथा इससे सनातन विरोधी मानसिकता वाले लोगों की हिम्मत बढ़ रही है।
भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि पूजास्थल पर तोड़फोड़ की घटना में भी पुलिस कड़ाई से पेश नहीं आ रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 14 लोगों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है और वे भी जमानत पर जल्द बाहर आ जाएंगे।
गौरतलब है कि 10 व 11 अगस्त की दरमियानी रात रामगांव थानान्तर्गत पड़ोहिया गांव में हिंदू पूजास्थल पर तोड़फोड़ करने, झंडा उलटकर लगाने तथा एक किसान के खेत से पेड़ काटने को लेकर पुलिस ने सोमवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया था।
भाषा सं. सलीम