छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 35 लाख रुपये के इनामी दो नक्सली ढेर
सं संजीव नोमान
- 13 Aug 2025, 08:35 PM
- Updated: 08:35 PM
मोहला (छत्तीसगढ़), 13 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुल 35 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने बताया कि मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंडा पहाड़ के जंगल में आज दोपहर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों --दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी सदस्य लोकेश सलामे को मार गिराया।
सिंह ने बताया कि रेड्डी पर 25 लाख रुपये तथा सलामे पर 10 लाख रुपये का इनाम है।
अधिकारी ने बताया कि मदनवाड़ा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद मंगलवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सहायक दल के साथ नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज शाम जब सुरक्षाबलों के जवान बारिश के बीच रेतेगांव के पास बंडा पहाड़ इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सिंह ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही और गोलीबारी रुकने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए, जिनकी पहचान रेड्डी और सलामे के रूप में की गई।
उन्होंने बताया कि रेड्डी पर महाराष्ट्र समेत पड़ोसी राज्यों में भी इनाम घोषित है और इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेड्डी महाराष्ट्र के गडचिरोली से लगे इलाके में एक प्रभावशाली माओवादी नेता था। वह माओवादियों के आरकेबी (राजनांदगांव कांकेर बॉर्डर) डिवीजन में माओवादी गतिविधियों को संभाल रहा था।
इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 229 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 208 बस्तर संभाग में मारे गए। इस संभाग में बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं।
भाषा सं संजीव