रुपया 16 पैसे चढ़कर 87.47 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 13 Aug 2025, 08:50 PM
- Updated: 08:50 PM
मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) कमजोर अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के कारण निवेशकों में उत्साह का माहौल बनने से रुपया बुधवार को 16 पैसे मजबूत होकर 87.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू मुद्रास्फीति में कमी ने रुपये को सहारा दिया, लेकिन व्यापार शुल्क एवं विदेशी पूंजी की निकासी को लेकर अनिश्चितताओं ने घरेलू मुद्रा की तेजी को सीमित कर दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.63 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.72 के निचले स्तर और 87.38 के उच्च स्तर के बीच घटता-बढ़ता रहा। अंत में यह 87.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे की बढ़त है।
रुपया मंगलवार को 12 पैसे की बढ़त के साथ 87.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये ने तीन जुलाई के बाद से अपनी सबसे बड़ी एक दिन की तेजी दर्ज की। अमेरिकी मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद फेडरल रिजर्व से सितंबर की ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के बीच डॉलर कमजोर हो गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रुपये के प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के कई घरेलू और क्षेत्रीय कारक थे, जिनमें भारतीय शेयर और अन्य एशियाई मुद्राओं में लाभ, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में गिरावट शामिल है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.66 पर आ गया।
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस एवं मुद्रा के शोध विशलेषक अनुज चौधरी ने कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी और घरेलू बाजारों में मजबूती से रुपये में तेजी आई।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 304.32 अंक चढ़कर 80,539.91 अंक पर, जबकि निफ्टी 131.95 अंक की बढ़त के साथ 24,619.35 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश