आंध्र प्रदेश में हुई थी सबसे ज्यादा चुनाव विसंगति, राहुल गांधी ने क्यों साध रखी है चुप्पी : जगन
शफीक माधव
- 13 Aug 2025, 09:29 PM
- Updated: 09:29 PM
अमरावती, 13 अगस्त (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को दावा किया कि 2024 के आम चुनाव के दौरान देश में सबसे बड़ी चुनावी ‘‘विसंगति’’ आंध्र प्रदेश में हुई है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब गांधी ने निर्वाचन आयोग पर हमला बोलते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने जीत हासिल की है।
सत्तारूढ़ तेदेपा और कांग्रेस, दोनों ने रेड्डी पर पलटवार किया है।
ताडेपल्ली में स्थित वाईएसआरसीपी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेड्डी ने दावा किया कि राज्य में लगभग 48 लाख वोटों की गड़बड़ हुई।
रेड्डी ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के बारे में बात क्यों नहीं करते? वह इसलिए बात नहीं करते क्योंकि वह चंद्रबाबू से मिले हुए हैं।’’
चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश में सबसे ज्यादा गड़बड़ी आंध्र प्रदेश में हुई।
रेड्डी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मणिकम टैगोर से भी सवाल किया और पूछा कि क्या उन्होंने कभी तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बारे में बात की, जिन पर उन्होंने ‘‘लोकतंत्र को कमजोर करने’’ का आरोप लगाया था।
तमिलनाडु से लोकसभा सदस्य टैगोर आंध्र प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हैं।
रेड्डी ने आरोप लगाया, ‘‘नायडू कई घोटालों में लिप्त हैं जो स्पष्ट दिखाई देता है, लेकिन टैगोर कुछ नहीं बोलते क्योंकि नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और कांग्रेस आलाकमान के बीच एक ‘हॉटलाइन’ हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती में कथित अत्यधिक निर्माण लागत 10,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के बारे में चुप हैं, जबकि हैदराबाद, चेन्नई और अन्य आधुनिक शहरों में यह लागत लगभग 4,500 रुपये प्रति वर्ग फुट है।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि वे (राजग गठबंधन सरकार) जमीन को रियल एस्टेट कंपनियों को औने-पौने दामों पर दे रहे हैं।
गांधी पर टिप्पणी करते हुए रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस नेता दिल्ली में ‘वोट चोरी’ की बात करते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश और अरविंद केजरीवाल पर बयान देने से बचते हैं, जिन्होंने अपनी ही विधायक सीट हार गये।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख ने दावा किया, ‘‘राहुल गांधी आंध्र के बारे में बात नहीं करते क्योंकि चंद्रबाबू नायडू, रेवंत रेड्डी के जरिए ‘हॉटलाइन’ पर राहुल गांधी के संपर्क में हैं। क्या यह सच नहीं है? मैं राहुल गांधी जैसे व्यक्ति पर क्या टिप्पणी करूं जो खुद ईमानदार नहीं हैं।’’
जवाब में, आईटी मंत्री और तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने रेड्डी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी एकमात्र सच्ची ‘हॉटलाइन’ दक्षिणी राज्य के लोगों के साथ है।
लोकेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने ‘वोट चोरी’ के बहाने भूल जाइए - आपको इसलिए वोट नहीं दिया गया क्योंकि लोग घोटाले दर घोटाले में आपकी ‘नोट चोरी’ से थक चुके थे। आप ठीक से जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।’’
रेड्डी की गांधी पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए, टैगोर ने दावा किया कि वाईएसआरसीपी प्रमुख लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आलोचना करने ‘‘योग्य’’ नहीं हैं।
आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की एक प्रेस विज्ञप्ति में टैगोर के हवाले से कहा गया, ‘‘राहुल लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने जगन की तरह किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया।’’
भाषा शफीक