उप्र की कानून-व्यवस्था पुलिस मुठभेड़ से नहीं, सद्भाव से ठीक होगी : माता प्रसाद पांडेय
आनन्द मनीषा सुरभि
- 14 Aug 2025, 02:32 PM
- Updated: 02:32 PM
लखनऊ, 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पुलिस मुठभेड़ से नहीं बल्कि सद्भाव से ठीक होगी।
विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बृहस्पतिवार को ‘विजन-2047’ को लेकर पिछले 24 घंटे से अनवरत जारी चर्चा में पांडेय ने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था सद्भाव से ठीक होगी, मुठभेड़ से नहीं।’’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘फर्जी मुकदमा लिखकर किसी को भी जेल में डाल दिया जाता है, उससे कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होगी। सकारात्मक सोच रखिए, आप सकारात्मक रहें तो यह प्रदेश बहुत मायने में अच्छा हो जाएगा।’’
उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर मनमानेपन का आरोप लगाते हुए सवाल किया, ‘‘अपराधी सभी वर्गों में है, आपके यहां दृष्टिकोण बन गया है कि यादव और मुसलमान अपराधी हैं। आपने कहा कि किसी गरीब का घर नहीं गिरेगा तो तहसीलदार क्यों उनका घर गिरवा रहे हैं।’’
पांडेय ने यह भी कहा, ‘‘केवल यादव और मुसलमान ही नहीं गरीब ब्राह्मण भी मारा जा रहा है। बहुत से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और वह पकड़े नहीं जा रहे हैं।’’
उन्होंने सरकार से सवाल किया, ‘‘पांच साल हो गए, हमारे (पूर्व मंत्री) आजम खां को जेल भेज दिया, (पूर्व विधायक) इरफान सोलंकी को (जेल) भेज दिया। यह नहीं होना चाहिए। ये लोग कौन से अपराधी हैं।’’
विपक्षी दल के नेता ने कहा, ‘‘मान्यवर, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से काहे नाराज हैं, उनको उठाने की अगर समाजवादी पार्टी कोशिश कर रही है तो आप क्यों नाराज हो रहे हैं।’’
पांडेय ने कहा, ‘‘आपकी सरकार बनाने में पीडीए का बड़ा योगदान है। पीडीए में ‘पी’ से पंडित भी होता है।’’
उन्होंने कहा कि सदन में बुधवार से ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ पर चर्चा हो रही है तो हमें पिछले दस्तावेजों को भी देखना चाहिए कि उस पर हम कितना खरे उतरे। अगर उसकी समीक्षा नहीं करेंगे तो ‘विजन-2047’ भी वैसे ही रह जाएगा जैसे आपका 2017 और 2022 का संकल्प रह गया।
पांडेय ने कहा, ‘‘आपका पुराना संकल्प पत्र मेरे हाथ में है और इसमें जो भी वादे किये गये वह पूरा नहीं हुआ।’’
उन्होंने बाढ़, बिजली, बेरोजगारी, किसान, महिलाओं और युवाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
पांडेय ने सरकार को याद दिलाया कि सरकार के वादों में 90 दिनों के भीतर प्रदेश में सभी रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की बात थी लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया जा सका।
पांडेय ने कहा कि बाढ़ केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं आती, भारत वर्ष में भी आती है और पूरे भारत का ‘विजन डॉक्यूमेंट’ होना चाहिए। नेपाल से पानी आने पर हमारे यहां बाढ़ आती है, नेपाल से बात कर समाधान हो जाए तो हमारी समस्या का हल हो जाएगा।
पांडेय ने पर्यटन का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी वाराणसी में भगवान शंकर की पूजा करने वालों से, मथुरा वृंदावन में आने वालों से डॉलर नहीं मिलेगा। यह डॉलर हमें उन बौद्ध धर्मावलंबियों से मिलेगा जो भगवान बुद्ध में अपनी आस्था के कारण हमारे देश आते हैं।’’
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की अस्थि कोलकाता के संग्रहालय में रखी गई है, अगर उसे यहां लाया जाए तो पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आपने पहले जो कल्पना की उसे मुकाम नहीं दे सके और अब फिर एक कल्पना लेकर आ गये हैं।
भाषा आनन्द मनीषा