पर्यावरण अनुकूल विमान ईंधन उत्पादन के लिए प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली देश की पहली कंपनी बनी आईओसी
रमण अजय
- 14 Aug 2025, 03:01 PM
- Updated: 03:01 PM
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) अपनी पानीपत रिफाइनरी में पर्यावरण अनुकूल विमान ईंधन के उत्पादन के लिए प्रतिष्ठित आईएससीसी- सीओआरएसआईए प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। देश की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘यह प्रमाण पत्र पर्यावरण अनुकूल ईंधन (एसएएफ) के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए एक पूर्व शर्त है। यह एसएएफ के उत्पादन, प्रमाणन और वितरण के लिए भारत की क्षमता में एक महत्वपूर्ण प्रगति है।’’
एक विशेष समारोह में कोटेकना ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव रोहित माथुर और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के संयुक्त महानिदेशक मनीष कुमार की उपस्थिति में आईओसी के चेयरमैन ए.एस. साहनी को औपचारिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया।
अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय विमानन के लिए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की योजना सीओआरएसआईए (अंतरराष्ट्रीय विमानन के लिए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की योजना) के तहत विकसित आईएससीसी (अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण अनुकूल और कार्बन प्रमाणन)-सीओआरएसआईए प्रमाणन प्रमाणित करता है कि एसएएफ उच्चतम पर्यावरण अनुकूल और जीवनचक्र कार्बन उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है।
एसएफ पारंपरिक विमान ईंधन का एक स्वच्छ विकल्प है। यह ईंधन जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल) के बजाय नवीकरणीय या अपशिष्ट से बने उत्पादों के जरिये बनाया जाता है। इसे विमान यात्रा से होने वाले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को उल्लेखनीय रूप से कम करने के लिए तैयार किया गया है। साथ ही यह मौजूदा विमान इंजन और ईंधन संरचना के साथ पूरी तरह से अनुकूल है।
बयान में कहा गया, ‘‘आईओसी की पानीपत रिफाइनरी में उत्पादित एसएएफ का जीवनचक्र कार्बन उत्सर्जन को लेकर कठोर मूल्यांकन किया गया है, जिससे भारतीय एयरलाइन कंपनियों के लिए प्रमाणित एसएएफ को अपने परिचालन में एकीकृत करने का रास्ता साफ हुआ है।’’
यह प्रमाणन अन्य घरेलू रिफाइनरियों और उद्योग जगत के लिए एसएएफ उत्पादन बढ़ाने के लिए एक मानक भी स्थापित करता है। यह 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
भाषा रमण