सेबी ने निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आकाशवाणी पर शुरू किया जागरूकता अभियान
रमण प्रेम
- 14 Aug 2025, 06:24 PM
- Updated: 06:24 PM
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से प्रतिभूति बाजार से संबंधित धोखाधड़ी को लेकर आकाशवाणी पर एक निवेशक जागरूकता अभियान शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
इसके अलावा, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से जमीनी स्तर पर वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण पहल भी शुरू की है।
सेबी ने एक बयान में कहा कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य ‘‘निवेशकों को धोखेबाजों से खुद को बचाने के लिए आगाह करना, सोशल मीडिया मंच पर हो रही धोखाधड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाना और निवेशकों के हितों की रक्षा करना है।’’
इस अभियान की शुरुआत के लिए, सेबी के प्रमुख तुहिन कांत पांडेय का पहला सत्र 15 अगस्त को आकाशवाणी के चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।
यह देखा जा रहा है कि बहुत से निवेशक यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, एक्स (पहले ट्विटर) और टेलीग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर शेयर कारोबार से जुड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं और अपने पैसे गंवा रहे हैं। इसको देखते हुए नियामक ने यह कदम उठाया है।
सेबी ने पंचायती राज मंत्रालय के साथ सहयोग पर एक अलग बयान में कहा कि यह पहल जमीनी स्तर पर वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देगी और प्रतिनिधियों को देश भर के ग्रामीण समुदायों को शिक्षित करने के लिए ज्ञान के जरिये सशक्त बनाएगी।
पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ-दस अगस्त को पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन अकादमी में आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के 100 से अधिक सरपंच और प्रखंड-स्तरीय प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में निर्वाचित प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधियों को वित्तीय नियोजन, बचत, निवेश, धोखाधड़ी वाली योजनाओं से सुरक्षा, प्रतिभूति बाजार परिवेश के बारे में जागरूकता और विनियमित क्षेत्र में उपलब्ध निवेश के अवसरों पर आवश्यक जानकारी दी गयी।
भाषा रमण