विपक्षी दलों ने शिक्षिका की हत्या के मामले में हरियाणा सरकार पर साधा निशाना
आशीष नरेश
- 17 Aug 2025, 10:18 PM
- Updated: 10:18 PM
चंडीगढ़, 17 अगस्त (भाषा) विपक्षी दलों ने ‘प्लेस्कूल’ की 19 वर्षीया शिक्षिका की हत्या को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह हत्या भाजपा के शासन में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का सबूत है।
मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी जिले के सिंघानी गांव के एक खेत में मिला था। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी। उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर मामले में शिकायत दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगाया और हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से निकलकर पास के एक नर्सिंग कॉलेज में गई थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी।
कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि इस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "यह न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का भी एक स्पष्ट उदाहरण है।"
सैलजा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मनीषा का परिवार मदद के लिए पुलिस के पास गया, तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, "...पुलिस ने यह कहकर मामले को टाल दिया कि 'लड़की भाग गई होगी, वह खुद ही वापस आ जाएगी।' अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद मनीषा आज ज़िंदा होती।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का मानना है कि कुछ पुलिसकर्मियों का निलंबन और एसपी का तबादला दिखावा मात्र है। असली अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और यह राज्य की जनता की सुरक्षा का मजाक है।"
सैलजा ने कहा कि उनकी पार्टी हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग करती है। उन्होंने कहा, "आज पूरा प्रदेश पूछ रहा है: क्या हरियाणा की बेटियां सुरक्षित हैं? भाजपा सरकार को इस सवाल का जवाब देना चाहिए।"
शुक्रवार को, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हत्या के मामले में भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया था।
इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने मनीषा की हत्या को एक "काला धब्बा" करार दिया और कहा कि इसने भाजपा और उसके 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ' नारे की पोल खोल दी है।
उन्होंने कहा, "आज राज्य में हालात ऐसे हैं कि हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक बन गया है। भाजपा सरकार में बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी है।"
रविवार को भिवानी के सैकड़ों ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली-पिलानी मार्ग जाम कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने भिवानी में संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच के लिए छह टीम गठित की गई हैं।
भाषा आशीष