मतदाता सूची से हटे 65 लाख वोटर के वोटों से चुने गये सांसदों का निर्वाचन रद्द करे आयोग:सपा सांसद
सं. सलीम शफीक
- 24 Aug 2025, 08:17 PM
- Updated: 08:17 PM
बलिया (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव ने रविवार को निर्वाचन आयोग से बिहार में मसौदा मतदाता सूची से हटाये गये 65 लाख मतदाताओं वाले क्षेत्रों से निर्वाचित सांसदों से त्यागपत्र लेकर उन सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की।
बलिया जिले के गौरा मदनपुरा एकईल गांव में आयोजित एक विचार गोष्ठी में शामिल होने आए आजमगढ़ से सपा सांसद यादव ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मसौदे से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिये हैं, ऐसे में उनके वोट से चुने गये सांसदों का निर्वाचन आखिर किस तरह वैध है।
उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह बिहार में मतदाता सूची से निकाले गये 65 लाख मतदाताओं के वोट से चुने गये सांसदों से इस्तीफा लेकर उन सीटों पर फिर से चुनाव कराये।
यादव ने कहा, ‘‘मैं निर्वाचन आयोग से पूछना चाहता हूं कि यदि मतदाता सूची में 65 लाख लोगों के नाम गलत हैं तो उनके वोट से जीते हुए सांसद सही कैसे हो गए? सांसदों से इस्तीफा कराइए। इन सीटों पर फिर से चुनाव होना चाहिए। मतदाता सूची गलत थी तो सांसदों का निर्वाचन भी स्वाभाविक रूप से गलत था।’’
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार में एसआईआर के दौरान 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये थे। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर उसने 18 अगस्त को ऐसे सभी मतदाताओं की सूची जारी की थी।
यादव ने 30 दिन तक हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के प्रस्ताव वाले विधेयक को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आखिरी ‘‘हथकंडा’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में बेईमानी करने के लिए नित नए कानून लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी भी भाजपा के पक्ष में नहीं होंगे।
सपा सांसद ने कहा, ‘‘यह संविधान संशोधन नहीं है। यह असंवैधानिक संशोधन है। यह भाजपा का आखिरी प्रयास है। आखिरी हथकंडे हैं बेईमानी के। बेईमानी करने के लिए नित नए कानून लाने का प्रयास हो रहा है। विपक्ष के लोगों ने सामूहिक तौर पर विरोध किया है। विपक्ष की तो बात छोड़िए, भाजपा के गठबंधन के साथी भी उनके पक्ष में नहीं होंगे। जिस राज्य सरकार की दिल्ली की केंद्र सरकार से नहीं बनेगी, वे सभी शिकार बनाये जाएंगे।’’
उन्होंने सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के सपा से जान का खतरा संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ''यह राजनैतिक पैंतरा है। दल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है कि पूजा पाल को किससे खतरा है, इसकी जांच कराएं।’’
यादव ने कहा, ‘‘इस तरह की बेबुनियाद बातें नहीं करनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गृह मंत्री से कहा है कि इसकी जांच कराइए। गृह मंत्री से बड़ा इस देश में सुरक्षा के मामले में कोई नहीं है।’’
उन्होंने उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा किया है।
यादव ने कहा, ‘‘बहुत शानदार चुनाव होगा। सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उम्मीदवार हैं। वह निर्वाचित होकर देश के अगले उप राष्ट्रपति होंगे।’’
भाषा सं. सलीम