मोदी सरकार की आलोचना कर विपक्ष गैर जिम्मेदाराना व्यवहार दिखा रहा: नड्डा
ब्रजेन्द्र जितेंद्र
- 25 Aug 2025, 09:25 PM
- Updated: 09:25 PM
जबलपुर, 25 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में ‘गैर जिम्मेदाराना’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना भारत के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप पर उतर आई है।
नड्डा ने जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल कभी इतने गैर जिम्मेदार नहीं रहे हैं।
उन्होंने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए विपक्ष ने देश का विरोध करना शुरू कर दिया है। हमें उन्हें, लोगों के सामने बेनकाब करना होगा।”
नड्डा ने मध्यप्रदेश में चार चिकित्सा महाविद्यालयों के उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनकी ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वाली टिप्पणी के लिए निशाना साधा।
नड्डा ने कहा, “आपने राहुल बाबा (गांधी) का बयान सुना होगा, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था बताया। वह किसकी भाषा बोल रहा है? उन्होंने पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है, जबकि वह नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदार पद पर हैं।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है।
उन्होंने कहा, “हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। विश्व बैंक ने भी स्वीकार किया है कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है।”
नड्डा ने अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति को रेखांकित करने के लिए विभिन्न आर्थिक संकेतकों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, “भारत दुनिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश है। खुदरा मुद्रास्फीति सर्वकालिक निचले स्तर पर है। भारत में 98 प्रतिशत मोबाइल फोन स्थानीय स्तर पर निर्मित होते हैं।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “हम खिलौनों और वाहनों के निर्यात में तीसरे नंबर पर हैं। हमारा रक्षा उत्पादन और निर्यात लगातार बढ़ रहा है। पूरी दुनिया हमारे ब्रह्मोस की प्रशंसा करती है। क्या यह बढ़ता हुआ भारत नहीं है?”
नड्डा ने बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा कि जबलपुर हवाईअड्डा 10 साल पहले छपरा जैसा था, जहां एक दिन में केवल एक विमान ही उतरता था।
उन्होंने कहा, “आज यहां 450 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल बनाया गया है। ग्वालियर में हवाई अड्डे का भी निर्माण किया गया।”
नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश के रीवा में एशिया का सबसे बड़ा 750 मेगावाट का सौर संयंत्र लगाया जा रहा है, जबकि इंदौर में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू की गई है।
भाजपा अध्यक्ष ने उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना का भी जिक्र किया।
उन्होंने मध्यप्रदेश के हुए विकास कार्यों को रेखांकित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।
नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 12,000 रुपये थी, जो आज बढ़कर 1.52 लाख रुपये हो गई है।
उन्होंने कहा, “लाडली बहना योजना के तहत 1,250 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता वितरित की जाती है। हजारों आदिवासी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। ‘सिकल सेल एनीमिया’ को लेकर लगातार काम जारी है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के 80 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं और सवाल किया, “क्या यह बदलाव नहीं है?”
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
भाषा ब्रजेन्द्र