सरकार और संगठन बेहतर तालमेल के साथ काम कर रहे हैं: मुख्यमंत्री शर्मा
संतोष
- 25 Aug 2025, 10:06 PM
- Updated: 10:06 PM
जयपुर, 25 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में सरकार और पार्टी संगठन बेहतर तालमेल के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
शर्मा ने विकसित राजस्थान वर्ष 2047 के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोटा, झालावाड-बारां, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा के सांसदों एवं प्रत्याशियों के साथ ही इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, प्रत्याशियों तथा भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया।
शर्मा ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनसे राज्य के विकास के कार्यों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव से कस्बों तक सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार और पार्टी संगठन बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। सांसद और विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी राज्य सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियों से गौरवान्वित हैं।
संवाद के दौरान सांसद-विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान में ऐतिहासिक निर्णयों से अभूतपूर्व बदलाव आए हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी व सीपी जोशी भी उपस्थित रहे।
संवाद कार्यक्रम के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के पिछले दोनों बजटों में की गई 80 प्रतिशत घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है।
इस संवाद में राजस्थान को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य के पांच हजार गांवों को गरीबी मुक्त करने पर चर्चा की गई।
राठौड़ ने कहा, ‘‘जनकल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में हम 16 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने जा रहे है। साथ ही, 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने की रूपरेखा भी बनाई है।’’
भाषा पृथ्वी