पंजाब के बटाला में आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़; आईईडी और हथगोले बरामद
रंजन दिलीप
- 25 Aug 2025, 10:18 PM
- Updated: 10:18 PM
चंडीगढ़, 25 अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुये प्रदेश के बटाला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चार हथगोले, एक आरडीएक्स-आधारित परिष्कृत विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप ब्रिटेन स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी निशान सिंह उर्फ निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि चार एसपीएल एचजीआर-84 हथगोले और एक आरडीएक्स-आधारित परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) - जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम है - बरामद किया गया है। ये सभी एक काले धातु के डिब्बे में बंद थे और अमृतसर की ओर जाने वाली सड़क के पास झाड़ियों में छिपाए गए थे।
इसके अलावा, पुलिस टीम ने एक बाओफेंग डुअल-बैंड एफएम ट्रांसीवर सेट, एक डी-आकार का हेडसेट, जो आमतौर पर वॉकी-टॉकी के साथ इस्तेमाल होता है, और अन्य सामान भी बरामद किया है।
प्रदेश पुलिस प्रमुख ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान पुरिया कला गांव के रविंदर पाल सिंह उर्फ रवि के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए तलाश कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूरी सीमा पार साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर ने अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि आगे की जांच से पता चला है कि आरोपियों ने गैंगस्टर-आतंकवादी निशान सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए, एक खाली लेटरबॉक्स में विस्फोटकों की खेप एकत्र की थी, जिसने विस्फोटकों को रखने और इकट्ठा करने की योजना बनाई थी।
उन्होंने कहा कि इस जखीरे की बरामदगी ने पंजाब में शांति और सद्भाव को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार की गई साजिश को विफल कर दिया है।
एसएसपी ने कहा कि निशान जोडिया को गिरफ्तार करके उसे कानून का सामना करने के लिए भारत वापस लाने के प्रयास भी जारी हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने विदेश मंत्रालय और बर्मिंघम स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास से संपर्क किया है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है।
सदर बटाला पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी और आतंकवादी नेटवर्क की संलिप्तता स्पष्ट हुई, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धारायें भी जोड़ी गईं।
भाषा रंजन