राइफल निशानेबाज सिफत कौर को एशियाई चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण
पंत सुधीर
- 26 Aug 2025, 07:18 PM
- Updated: 07:18 PM
शिमकेंट (कजाखस्तान), 26 अगस्त (भाषा) ओलंपियन सिफत कौर सामरा ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में मंगलवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण जीतने के साथ भारत को टीम स्पर्धा में भी पीला तमगा दिलाया ।
विश्व रिकॉर्डधारी सामरा ने फाइनल में 459 . 2 स्कोर करके चीन की यांग यूजी (458 . 8) को हराया । वहीं सामरा, अंजुम मुद्गिल और आशी चौकसे की तिकड़ी ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
भारत 20 पदकों (नौ स्वर्ण पदक सहित) के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। चीन 13 स्वर्ण सहित 24 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
एशियाई चैम्पियनशिप में यह सामरा का चौथा स्वर्ण है । वह आठ निशानेबाजों के फाइनल में 589 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी ।
भारत की श्रियांका साडंगी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही थी लेकिन वह सिर्फ रैंकिंग अंकों के लिये खेल रही थी लिहाजा सामरा और आशी पहले और चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे ।
सामरा ने नीलिंग में 151 . 0 और प्रोन में 156 . 2 स्कोर किया । स्टैंडिंग एलिमिनेशन दौर में वह चीनी प्रतिद्वंद्वी से 0 . 4 अंक आगे रही । जापान की नोबाता मिसाकी (448 . 2) को कांस्य पदक मिला ।
आशी 402 . 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर रही ।
क्वालीफिकेशन में सामरा ने 589 स्कोर किया जबकि आशी का स्कोर 586 और अंजुम का 578 रहा । तीनों ने कुल 1753 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया । जापान 1750 अंक लेकर दूसरे और दक्षिण कोरिया 1745 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा ।
दो बार की ओलंपियन अंजुम 41 निशानेबाजों में 22वें स्थान पर रही ।
सोमवार को राष्ट्रीय खेल चैम्पियन नीरू ढांडा ने महिला ट्रैप वर्ग में स्वर्ण जीता था ।
भारतीय निशानेबाज अनुष्का ठाकुर ने जूनियर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता। उन्होंने प्राची गायकवाड़ और माहित संधू के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक विजेता 18 वर्षीय अनुष्का ने फाइनल में शानदार 460.7 अंक बनाकर पांच अंकों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। दक्षिण कोरिया की ओह सेही ने 455.7 अंक के साथ रजत और उनकी हमवतन सिम योजिन (443.9 अंक) ने कांस्य पदक जीता।
आठ निशानेबाजों के फाइनल में पहुंचने वाले दो अन्य भारतीय संधू और गायकवाड़ क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
टीम वर्ग में अनुष्का (583), गायकवाड़ (588) और संधू (587) ने कुल 1758 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण कोरिया (1740) और कजाकिस्तान (1706) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।
भारत के समीर ने जूनियर पुरुष 25 मीटर रैपिड-फायर स्पर्धा में छह निशानेबाजों के फाइनल में 21 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में भाग ले रहे भारत के दो अन्य खिलाड़ी सूरज शर्मा और अभिनव चौधरी क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
समीर (576), सूरज (577) और अभिनव (571) की तिकड़ी ने सोमवार को टीम वर्ग में कुल 1724 अंक अर्जित कर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया था।
भारत की हारिस सबीरा (39 अंक) और अद्या कत्याल (38) ने जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीता। सबीरा (105), अद्या (110) और भव्या त्रिपाठी (109) की तिकड़ी ने ट्रैप टीम स्पर्धा में भी कुल 324 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस स्पर्धा में उनका एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कजाकिस्तान (323) था।
भारत ने जूनियर पुरुष ट्रैप टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता। आर्य वंश त्यागी (112), अर्जुन (110) और उद्धव राठौर (106) की टीम ने कुल 328 अंक बनाए।
आर्य वंश ने कजाकिस्तान के निकिता मोइसेयेव के साथ तनावपूर्ण शूट-ऑफ के बाद व्यक्तिगत जूनियर ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता।
आर्य वंश और निकिता दोनों 40-40 अंक बनाकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। लेकिन आर्य वंश शूट-ऑफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और निशाना चूक गए। निकिता ने इसका फायदा उठाकर पहले टाई-शूट में ही स्वर्ण पदक जीत लिया।
भाषा मोना
पंत