व्यक्तिगत गलतियां पूरे सिख समुदाय के खिलाफ नकारात्मक धारणा को बढ़ावा देती हैं: नापा
रंजन रंजन नरेश
- 27 Aug 2025, 03:49 PM
- Updated: 03:49 PM
चंडीगढ़, 27 अगस्त (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक चालक हरजिंदर सिंह से जुड़े एक हालिया मामले के बारे में पंजाब के लोगों के एक अमेरिकी संगठन उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने बुधवार को चिंता जतायी है। सिंह पर फ्लोरिडा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की कुचल कर हत्या करने का आरोप है ।
पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हरजिंदर सिंह (28) के खिलाफ ट्रक से कुचलकर तीन लोगों को मारने का आरोप है। इस घटना में 12 अगस्त को फ्लोरिडा में राजमार्ग पर ट्रक चलाते समय कथित तौर पर गलत मोड़ लेने के दौरान तीन लोगों की कुचल कर मौत हो गई थी।
नापा ने कहा कि इस घटना से जनता में काफी आक्रोश है और कुछ समूहों द्वारा अपने निहित स्वार्थों के लिए इसका फायदा उठाया जा रहा है। संगठन ने कहा कि व्यक्तिगत गलतियों को सिख धर्म की सामूहिक पहचान से अलग करने की तत्काल आवश्यकता है।
नापा के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘अमेरिका में सिख समुदाय लंबे समय से शांति, अनुशासन और ज़िम्मेदारी के साथ अपने मूल्यों के लिए जाना जाता रहा है। यह दुखद है जब किसी एक व्यक्ति के लापरवाही या गैरकानूनी कार्यों को गलत तरीके से पूरे समुदाय की गलती बताकर पेश किया जाता है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं से नकारात्मक रूढ़िवादिता को बढ़ावा मिलने और अमेरिकी समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले मेहनती सिख प्रवासियों की प्रतिष्ठा के अनुचित रूप से धूमिल होने का खतरा है।’’
चहल ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत कठिनाइयों के प्रति सहानुभूति स्वाभाविक है, लेकिन समुदाय को ऐसे व्यवहार को उचित नहीं ठहराना चाहिए जो जीवन को खतरे में डालता हो या सिख मूल्यों को बदनाम करता हो।
उन्होंने कुछ समूहों के प्रति भी आगाह किया जो कथित तौर पर कमजोर सिख युवाओं को अवैध प्रवास, असुरक्षित कार्य और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में धकेलकर उनका शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ये तत्व न केवल व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सम्मान, न्याय और निष्पक्ष प्रतिनिधित्व के लिए सिखों के सामूहिक संघर्ष को भी कमजोर करते हैं।’’
नापा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सिख समुदाय को सम्मान, न्याय और सामाजिक उत्तरदायित्व के अपने मार्गदर्शक सिद्धांतों की पुनः पुष्टि करनी चाहिए।
भाषा रंजन रंजन