जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जम्मू का व्यापक दौरा किया
नोमान वैभव
- 27 Aug 2025, 10:49 PM
- Updated: 10:49 PM
जम्मू, 27 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को शहर का व्यापक दौरा किया और भारी मानसूनी बारिश और जम्मू क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया तथा त्वरित राहत कार्यों की निगरानी की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया, जमीन पर स्थिति की समीक्षा की और प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री को संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और उपायुक्त राकेश मिन्हास ने राहत और बचाव कार्यों, अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था, आपूर्ति व्यवस्था और विभागीय समन्वय के बारे में जानकारी दी।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवती नगर में फोर्थ तवी ब्रिज, पुराने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित साइंस कॉलेज, हरि सिंह पार्क और जम्मू के गुज्जर नगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि फॉर्थ तवी ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल तकनीकी जांच की जरूरत है। उन्होंने याद दिलाया कि इस ढांचे को 2014 की बाढ़ में भी नुकसान हुआ था।
उन्होंने भविष्य में इसी प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए निवारक उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। क्षतिग्रस्त मकानों के मुद्दे पर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए पुनर्वास की योजना समग्र रूप से बनाई जानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को जमीन पर मौजूद तत्काल चुनौतियों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
कटरा में हाल में हुए भूस्खलन में तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम की गंभीरता को लेकर पहले से चेतावनी होने के बावजूद यात्रियों को आगे बढ़ने से रोकने और सुरक्षित स्थानों पर रोकने के लिए निवारक कदम उठाए जाने चाहिए थे।
उन्होंने जान हानि पर दुख जताया और इस त्रासदी को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की।
अब्दुल्ला ने बीएसएनएल सहित निजी दूरसंचार कंपनियों जियो और एयरटेल को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट और दूरसंचार सेवाएं तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संकट और आपात स्थिति के समय संचार नेटवर्क का काम करना अत्यंत आवश्यक होता है।
उन्होंने आगे निर्देश दिया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर यातायात की बहाली के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि फंसे हुए वाहनों को निकाला जा सके और प्राथमिकता के आधार पर यातायात बहाल हो।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए एक व्यापक राहत पैकेज जल्द ही तैयार किया जाएगा।
बाद में अपने दौरे के दौरान अब्दुल्ला ने कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, स्थानीय निवासियों से बातचीत की, नुकसान का आकलन किया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने, अस्थायी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और आवश्यक सेवाओं की तत्काल बहाली के निर्देश दिए।
भाषा नोमान