भारी बारिश के बाद नांदेड़ में 2200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
यासिर अविनाश
- 28 Aug 2025, 08:24 PM
- Updated: 08:24 PM
छत्रपति संभाजीनगर, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ और लातूर जिलों में भारी बारिश के बीच 2200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुखेड़, कंधार और नयागांव के 17 राजस्व क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश नांदेड़ के बिलोली और नरसी क्षेत्रों में दर्ज की गई, जहां 115 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि लातूर के 29 क्षेत्रों में 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, ‘‘नांदेड़ में धर्माबाद, नयागांव और कंधार में आज सुबह कई घरों में पानी घुस जाने के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को देगलूर के गांवों में भेजा गया। बारिश के कारण गोनार, जकेपुर, रुई और कंधारेवाड़ी गांवों के सड़क संपर्क प्रभावित हुए हैं।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘नांदेड़ प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सांगवी उमर, मेदंकल्लूर, शेलगांव और तामलूर गांवों के 871 घरों के 2236 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। फिलहाल नांदेड़ के आठ बांधों से 3.63 लाख क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है। इनमें विष्णुपुरी, येलदारी और सिद्धेश्वर बांध शामिल हैं।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लातूर में 60 राजस्व क्षेत्रों में से 29 में अत्यधिक वर्षा हुई, यानी एक ही दिन में 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण औसा, निलंगा, लातूर और उदगीर तालुकाओं में कई पुल जलमग्न हो गए हैं और 41 सड़कें बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में लातूर जिले में 62.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जलकोट तालुका में सबसे अधिक 77.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि निलंगा में सबसे कम 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’
अधिकारी ने बताया कि अहमदपुर के थोडगा और हसरानी गांवों के साथ-साथ निलंगा के बेलसांगवी में भी घरों में पानी घुस गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘तिरु परियोजना में जलस्तर बढ़ रहा है। शिरूर-अनंतपाल में नदी के किनारे बने शेड में फंसे तीन लोगों को बचा लिया गया है...।’’
अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नांदेड़, लातूर और धाराशिव के लिए बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि नांदेड़ के लिए शुक्रवार को ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
भाषा यासिर