दिल्ली : झड़ौदा कलां इलाके में नाले का 50 फुट हिस्सा टूटा, एनडीआरएफ ने दो हजार लोगों को बचाया
रवि कांत रवि कांत माधव
- 03 Sep 2025, 10:32 PM
- Updated: 10:32 PM
नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में मुंगेशपुर नाले का 50 फुट का तटबंध टूट जाने के बाद आसपास के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और झड़ौदा कलां तथा नजफगढ़ के कुछ इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि नाले का किनारा मंगलवार शाम को टूटने से दिल्ली के द्वारका में बाबा हरिदास नगर के पास गीतांजलि एन्क्लेव और झड़ौदा कलां गांव से सटे इलाकों में लगभग पांच फुट पानी घुस गया।
गुप्ता ने कहा कि मरम्मत कार्य चल रहा है और उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ स्थिति पर चर्चा की है।
पुलिस के अनुसार कुछ ही मिनटों में पानी आवासीय क्षेत्रों में घुस गया, जिसके कारण तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया।
पुलिस की टीमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए काम करती रहीं।
रातभर पुलिसकर्मियों द्वारा गर्दन तक गहरे पानी में संतुलन बनाए रखने के लिए रस्सियां पकड़े रहने के कारण नाटकीय दृश्य देखने को मिले। नजफगढ़ के कुछ इलाकों में लोग इस उम्मीद में अपने घरों से निकलने को तैयार नहीं थे कि पानी कम हो जाएगा। आखिरकार उन्हें जाने के लिए मना लिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुंगेशपुर नाले का तटबंध टूटने की घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘यह आधी रात में नदी पार करने जैसा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पानी तेजी से बढ़ा, कुछ जगहों पर पांच फुट से भी अधिक गहरा। परिवार चीख रहे थे, बच्चे रो रहे थे, और लोग अपने घरों में फंस गए थे।’’
कुछ ही मिनटों में दिल्ली पुलिस की कई टीमें झड़ौदा कलां पहुंच गईं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने जोखिम के बारे में सोचना बंद कर दिया। हमारी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बाहर निकालना था।’’
द्वारका के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और हाथ में टॉर्च लेकर पानी में खड़े होकर बचाव कार्य का समन्वय करने लगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारी बारिश और अधिप्रवाह से मुंगेशपुर नाले में दिल्ली सीमा से लगभग एक किलोमीटर आगे झज्जर, हरियाणा क्षेत्र से लगते किनारे के कटाव से उत्पन्न हुई आपदा पर आधी रात को हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से फोन पर चर्चा की। दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ लगातार प्रभावित इलाकों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं और राहत कार्यों में जुटे हैं। अब तक 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है। पुलिस, प्रशासन, डीटीसी की बसें, एनडीआरएफ, एम्बुलेंस एवं बचावकर्मी टीमें मौके पर तैनात हैं। मुंगेशपुर नाले की दीवार की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत