पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों को अपने खेतों से रेत निकालने की अनुमति देगी: सिसोदिया
जितेंद्र नेत्रपाल
- 07 Sep 2025, 06:09 PM
- Updated: 06:09 PM
चंडीगढ़, सात सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद किसानों को उनके खेतों में जमा रेत निकालने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगली फसल की बुवाई के लिए खेतों में जमा गाद किसानों की सबसे बड़ी चिंता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब दौरे से पहले सिसोदिया ने केंद्र सरकार से ‘बकाया’ 60,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की।
सिसोदिया ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक और यहां तक कि दिल्ली के विधायक व पार्टी कार्यकर्ता राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं।
‘आप’ के पंजाब प्रभारी सिसोदिया ने कहा कि बाढ़ के कारण फसलों के बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
सिसोदिया ने कहा, “लेकिन अब उनकी (किसानों की) सबसे बड़ी चिंता अगली रबी फसल की बुवाई को लेकर है। उन्हें चिंता है कि नदी के पानी के साथ आई रेत उनके खेतों में जमा हो गई है।”
उन्होंने कहा, “इस समय किसानों की सबसे बड़ी चिंता अगली फसल को लेकर है। अगर रेत खेतों में ही रही तो अगली फसल उगाना मुश्किल हो जाएगा।”
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमें बाढ़ प्रभावित किसानों से यह समस्या सुनने को मिली है।”
उन्होंने कहा कि खनन नीति तो है लेकिन बिना अनुमति के खनन की अनुमति नहीं है।
सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की है और उन्हें भी यही प्रतिक्रिया मिल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय लेने की आवश्यकता है।
‘आप’ नेता ने कहा कि मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती मान एक नीति लाएंगे, जिसके तहत किसानों को अपने खेतों से रेत निकालने की अनुमति दी जाएगी।
सिसोदिया ने कहा, “आपकी (मान की) ओर से मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी प्रतिक्रिया राज्य सरकार तक पहुंच गई है, जिसने लगभग तय कर लिया है कि किसानों को अपने खेतों से रेत खनन की अनुमति दी जाएगी।”
उन्होंने कहा, “इस संबंध में एक-दो दिन में औपचारिक घोषणा की जाएगी।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अपने खेतों से रेत निकालने की अनुमति दी जाएगी और यह उनके लिए राहत की बात होगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नौ सितंबर के प्रस्तावित पंजाब दौरे के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बाढ़ से हुई तबाही के उनके आकलन के अनुसार बड़ी राहत की जरूरत है।
सिसोदिया ने कहा, “प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं, यह अच्छी बात है। मोदी ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की, अमित शाह ने भी बात की और उसके बाद शिवराज सिंह चौहान भी आए। लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। प्रधानमंत्री आ रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि आप (मोदी) आकलन करें और आपके केंद्रीय मंत्री पहले ही (नुकसान का) आकलन कर चुके हैं। लेकिन अंततः पंजाब को राहत देने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे।”
उन्होंने कहा, “पंजाब के लोगों को मदद की जरूरत है। उन्हें (प्रधानमंत्री) कोई घोषणा करनी होगी।”
‘आप’ नेता ने 60,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की।
उन्होंने दावा किया कि यह राशि केंद्र के पास लंबित है।
भाषा जितेंद्र