हूती विद्रोहियों के ड्रोन ने इजराइली हवाई अड्डे को बनाया निशाना
एपी आशीष संतोष
- 07 Sep 2025, 10:53 PM
- Updated: 10:53 PM
तेल अवीव, सात सितंबर (एपी) यमन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक ड्रोन ने इजराइल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया। इस वजह से कुछ समय के लिए हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और उड़ानें रोक दी गईं। इजराइली सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।
हूती विद्रोहियों ने कई ड्रोन दागे, जिनमें से अधिकतर को इजराइल के बाहर ही नष्ट कर दिया गया। इजराइली हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि एक ड्रोन दक्षिणी शहर इलैट के पास स्थित रमन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गिरा जिससे यात्री टर्मिनल की कांच की खिड़कियां टूट गईं और धुएं का गुबार उठा।
हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इजराइल की बचाव सेवा मैगेन डेविड एडोम के अनुसार, ड्रोन हमले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति ड्रोन के टुकड़ों से मामूली रूप से घायल हो गया।
हवाई अड्डे को मामूली नुकसान हुआ और कुछ ही घंटों में इसे फिर से खोल दिया गया और उड़ानें फिर से शुरू हो गईं।
रविवार को हुआ यह हमला, यमन की राजधानी सना पर इजराइल के हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है। इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री और उसके कई मंत्री मारे गए थे। प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी, ईरान समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ इजराइल-अमेरिका अभियान में मारे गए सबसे वरिष्ठ हूती अधिकारी थे।
हूती विद्रोहियों ने तब से लगभग हर दिन इजराइल पर मिसाइलें दागी हैं, जिनमें क्लस्टर बम भी शामिल हैं। हालांकि, उनमें से कुछ ही मिसाइलें इजराइली हवाई क्षेत्र तक पहुंचीं या कोई नुकसान हुआ।
हूती विद्रोहियों ने कहा कि वे फलस्तीनियों के समर्थन में यह कार्रवाई कर रहे हैं। इजराइली सेना के गाजा में सैन्य अभियान शुरू करने के बाद हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं।
हूती विद्रोहियों ने रविवार को हवाई अड्डे पर किए गए हमले को ‘‘एक विशिष्ट और उच्च स्तरीय सैन्य ऑपरेशन’’ बताया। यह हवाई अड्डा इजराइल के दक्षिणी छोर पर स्थित इलैट से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
हूती मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘दुश्मन के हवाई अड्डे सुरक्षित नहीं हैं। अपनी जान बचाने के लिए विदेशियों को वहां से चले जाना चाहिए। अन्य संवेदनशील लक्ष्य भी हमले के दायरे में हैं।’’
एपी आशीष