इंदौर के अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के संकेत
ब्रजेन्द्र सुरभि
- 09 Sep 2025, 08:49 PM
- Updated: 08:49 PM
भोपाल, नौ सितंबर (भाषा) चूहों के काटने से कथित तौर पर दो नवजात बच्चियों की मौत को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए और साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मंगलवार को यहां स्थिति की समीक्षा की और निष्पक्षता, पारदर्शिता और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस तरह की घटनाओं से स्वास्थ्य सेवाओं की छवि खराब होने का जिक्र करते हुए शुक्ला ने कहा कि दोषियों की पहचान की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने प्रभावी निवारक उपायों को तत्काल लागू करने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छता, सुरक्षा और मरीजों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’
अधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त और एक सितंबर की दरम्यानी रात एमवायएच के आईसीयू में चूहों ने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों से जूझ रही दो नवजात बच्चियों पर हमला किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इनमें से एक बच्ची का परिवार देवास जिले में रहता है, जबकि दूसरी बच्ची का परिवार धार जिले का निवासी है। देवास और धार, इंदौर के पड़ोसी जिले हैं।
घोर लापरवाही के आरोपों के बीच, एमवाईएच अधिकारियों ने कहा कि दोनों शिशुओं की मौत चूहे के हमलों से जुड़ी नहीं थी, बल्कि उनकी मौत जन्मजात विकृति के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण हुई थी।
राज्य सरकार ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, एचओडी डॉ. बृजेश लाहोटी, प्रोफेसर डॉ. मनोज जोशी और कलावती भलवी के सहायक प्रभारी नर्सिंग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सहायक अधीक्षक एवं भवन प्रभारी डॉ. मुकेश जायसवाल, प्रभारी नर्सिंग अधिकारी प्रवीणा सिंह, नर्सिंग अधिकारी आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को निलंबित कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक मार्गरेट जोसेफ को पद से हटा दिया गया है और नर्सिंग अधिकारी प्रेमलता राठौड़ को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त तरुण राठी, मप्र लोक स्वास्थ्य सेवा निगम के एमडी मयंक अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भाषा ब्रजेन्द्र