प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिल्ली में रक्तदान शिविर, सेवा संकल्प वॉक का आयोजन
राखी दिलीप
- 12 Sep 2025, 05:38 PM
- Updated: 05:38 PM
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगी, जिसकी शुरुआत कर्तव्य पथ पर आयोजित रक्तदान शिविर से होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में 15 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह के कार्यक्रम 'थैंक यू मोदी जी' के तहत रक्तदान शिविर के अलावा एक प्रदर्शनी और 'सेवा संकल्प वॉक' का आयोजन किया जाएगा।
इंडिया गेट के पास लगने वाले इस शिविर का लक्ष्य 1,000 यूनिट रक्त एकत्र करना है, जो एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। यह प्रदर्शनी दिल्ली में मोदी सरकार की विकास संबंधी पहलों पर आधारित होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री 17 सितंबर की शाम को 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पांच अस्पताल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
ये परियोजनाएं 75 विभिन्न विकास और कल्याण कार्यक्रमों का हिस्सा हैं, जिन्हें 17 सितंबर से दो अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान शुरू किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा शाह 30 सितंबर को ओखला में दिल्ली जल बोर्ड की 3,660 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि 'सेवा पखवाड़ा' राजधानी को वास्तव में 'विकसित दिल्ली' बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनका मूल मकसद दिल्ली में समाज के हर वर्ग तक पहुंचने पर है।
गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार इस पहल को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर भर के लोग इस उत्सव का हिस्सा बनें।
उन्होंने यह भी बताया कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण परियोजनाओं और योजनाओं की एक साथ घोषणा की जा रही है तथा उनके कार्यान्वयन के लिए पहले से ही एक स्पष्ट और विस्तृत खाका तैयार किया गया है।
भाषा
राखी