चार्ली किर्क की हत्या के मामले में संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया है : ट्रंप
एपी संतोष देवेंद्र
- 12 Sep 2025, 08:07 PM
- Updated: 08:07 PM
ओरेम (अमेरिका), 12 सितंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चार्ली किर्क हत्याकांड में संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ‘फॉक्स न्यूज’ चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमने उसे पकड़ लिया है।’’
ट्रंप ने कहा कि एक मंत्री, जो कानून प्रवर्तन से जुड़े हैं, ने संदिग्ध को अधिकारियों के हवाले कर दिया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘उसके एक बेहद करीबी व्यक्ति ने कहा, ‘यह वही है’।’’
एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने ‘एपी’ को बताया कि किर्क की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध यूटा का 22 वर्षीय एक युवक है।
अधिकारी ने नाम नहीं सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान टायलर रॉबिन्सन के रूप में की है।
एफबीआई और कानून विभाग ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन यूटा में, जहां इस सप्ताह एक कॉलेज परिसर में हत्या हुई थी, शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की योजना थी।
गिरफ्तारी की खबर एफबीआई और राज्य के अधिकारियों द्वारा संदिग्ध की अतिरिक्त तस्वीरें जारी करके जनता से मदद की गुहार लगाने के कुछ घंटों बाद आई।
इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उस व्यक्ति के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
किर्क की बुधवार को केवल एक गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बारे में पुलिस ने कहा कि यह एक लक्षित हमला था और यूटा के गवर्नर ने इसे राजनीतिक हत्या बताया।
किर्क गैर-लाभकारी राजनीतिक संगठन ‘टर्निंग पॉइंट यूएसए’ के सह-संस्थापक थे और ट्रंप के करीबी सहयोगी थे।
अधिकारियों ने घटनास्थल के पास से एक उच्च-शक्ति वाली राइफल बरामद की थी और कहा था कि गोलीबारी के बाद शूटर छत से कूदकर जंगल की ओर भाग गया।
गोलीबारी के समय किर्क यूटा वैली विश्वविद्यालय में ‘टर्निंग पॉइंट’ द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
संघीय जांचकर्ताओं और राज्य के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उस व्यक्ति की तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे जिसे वे जिम्मेदार मानते हैं।
किर्क को उस समय गोली मारी गई जब वह ओरेम स्थित यूटा वैली विश्वविद्यालय के एक प्रांगण में एकत्रित भीड़ को संबोधित कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि 7,000 से अधिक सुराग और सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अधिकारियों ने अभी तक सार्वजनिक रूप से संदिग्ध का नाम नहीं बताया है और न ही इस हत्या के पीछे का कोई कारण बताया है।
किर्क द्वारा सामाजिक मुद्दों पर भाषण देते समय दिनदहाड़े किए गए इस हमले के भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
वीडियो में किर्क, जिन्होंने युवा रिपब्लिकन मतदाताओं को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी, एक हाथ में माइक्रोफोन लेकर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी अचानक गोली चलने की आवाज़ आती है।
किर्क अपने दाहिने हाथ को ऊपर की ओर बढ़ाते हैं, जबकि उनकी गर्दन के बाईं ओर से खून बह रहा है। स्तब्ध दर्शक चीखने-चिल्लाने लगते हैं, फिर लोग भागने लगते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, हमलावर के बारे में जांचकर्ताओं का मानना है कि वह कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं के उम्र का होने के कारण परिसर की भीड़ में घुल-मिल गया था। अधिकारियों ने कहा कि छत से एक गोली चलाई थी।
साल्ट लेक सिटी में शीर्ष एफबीआई एजेंट रॉबर्ट बोहल्स ने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि यह एक लक्षित घटना थी।’’
ट्रंप के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने भी हिंसा की निंदा की है। ट्रंप ने कहा कि वह किर्क को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा ने बृहस्पतिवार को साल्ट लेक सिटी में किर्क के परिवार से मुलाकात की। वेंस ने ‘एक्स’ पर अपनी दोस्ती का एक संस्मरण पोस्ट किया।
एपी संतोष