बिहार चुनाव में गोरक्षा संकल्प लेने वाले निर्दलीयों का साथ देंगे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
कैलाश राजकुमार
- 13 Sep 2025, 12:05 AM
- Updated: 12:05 AM
पटना, 12 सितंबर (भाषा) शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुक्रवार को बिहार में ‘गौ रक्षा संकल्प यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की और कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में उन निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो गौ रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाएंगे।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शनिवार को सीतामढ़ी ज़िले से अपनी ‘‘गौ रक्षा संकल्प यात्रा’’ के आरंभ की पूर्व संध्या पर यहां प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा , ‘‘हम सभी 243 सीट पर ऐसे निर्दलीय उम्मीदवारों की पहचान करेंगे जो गौरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हों। उन्हें मेरा आशीर्वाद प्राप्त होगा। यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से कम से कम एक उम्मीदवार मैदान में ऐसा उतारा जाए, जो गौरक्षा के लिए समर्पित हो।’’
अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस मुद्दे के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दिखने पर उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने पर उन निर्दलीय उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
श्री सरस्वती ने कहा,‘‘ गौ माता पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। हमने एक के बाद एक पार्टियों को सत्ता में लाया, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। अब हम मतदाताओं से सीधे अपील करेंगे कि वे केवल उन्हीं उम्मीदवारों को वोट दें जो गोहत्या को पाप मानते हैं और इस देश के हिंदुओं की व्यापक भावनाओं के अनुरूप उनकी रक्षा के लिए काम करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कल से मैं सीतामढ़ी से यात्रा शुरू करूंगा। हमारे पास संसाधन भले ही सीमित हों, लेकिन हमारे सिद्धांत अटल हैं। हमारे सिद्धांत हमारे पूर्वजों, वेदों और शास्त्रों, भारतीय संस्कृति और हमारे लोगों की भावनाओं से जुड़े हैं।’’
उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के सत्ता में होने के बावजूद भी गोमांस का निर्यात हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस संबंध में सक्रिय कदम उठाने चाहिए।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने दावा किया,‘‘एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि उनकी पार्टी गोरक्षा के लिए है, और दूसरी तरफ देश में गोमांस का निर्यात बढ़ रहा है। यह बेहद चौंकाने वाला और परेशान करने वाला है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने देश में गोहत्या रोकने के लिए सभी हिंदुओं को संगठित करने का फैसला किया है। ’’
भाषा कैलाश