उद्धव को भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने का नैतिक अधिकार नहीं : शिवसेना
रवि कांत रवि कांत पवनेश
- 13 Sep 2025, 09:30 PM
- Updated: 09:30 PM
ठाणे, 13 सितंबर (भाषा) शिवसेना ने शनिवार को शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करने को लेकर निशाना साधा और दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब दोनों देशों ने तनावपूर्ण संबंधों के बीच क्रिकेट मैच खेला था।
शिवसेना का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है क्योंकि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद नरेश म्हस्के ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उबाठा (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मैच का विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस के जमाने में भी, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाते थे, भले ही रिश्ते तनावपूर्ण रहे हों।’’
उन्होंने कहा कि ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को त्याग दिया है और पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं, इसलिए वह अचानक ऐसे मैचों का विरोध नहीं कर सकते।
म्हास्के ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तहत पाकिस्तान के प्रति भारत का रुख अपरिवर्तित बना हुआ है।
शिवसेना सांसद ने कहा, ‘‘जब तक आतंकवाद नहीं रुकता, दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं बन सकते। एशिया कप मैच खेलने का मतलब नीति में बदलाव नहीं है। आईपीएल के दरवाजे अभी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बंद हैं। विश्व कप सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऐसे मैच हमेशा खेले जाते रहे हैं।’’
ठाकरे के राजनीतिक गठबंधन की आलोचना करते हुए म्हास्के ने कहा कि जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था, उनके साथ सत्ता में बैठना 'निर्लज्जता' के समान है।
उन्होंने कहा, ‘‘ सत्ता के लालच में हिंदुत्व को त्यागना बेशर्मी है, और अपराधियों व बम विस्फोट के आरोपियों के साथ चुनाव प्रचार करना भी बेशर्मी है।’’
इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एशिया कप में दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाले मैच का बहिष्कार करके दुनिया को आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराने का एक अवसर है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार यह घोषणा करने जा रही है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोक दिया गया है। उन्होंने देशभक्तों से अपील की कि वे क्रिकेट मैच नहीं देखें, क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के घाव अब भी ताजा हैं।
ठाकरे ने कहा, ‘‘यह क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है। क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए जबकि हमारे सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं?”
भाषा रवि कांत रवि कांत