प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 41 आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्रों का होगा उद्घाटन
यासिर अविनाश
- 16 Sep 2025, 07:30 PM
- Updated: 07:30 PM
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सेवा केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को 41 केंद्रों का उद्घाटन होगा।
एमसीडी ने 300 से अधिक ऐसे केंद्रों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है जबकि वर्तमान में नगर निकाय के पास 150 से अधिक केंद्र हैं और इनमें से कुछ केंद्रों का पहले ही उन्नयन किया जा चुका है। 41 केंद्रों का उद्घाटन बुधवार को होगा और 19 केंद्रों की शुरुआत 30 सितंबर को होगी तथा 50 केंद्रों के अगले महीने तक तैयार हो जाने की उम्मीद है जबकि शेष का निर्माण नए सिरे से किया जाएगा।
एमसीडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इन मौजूदा केंद्रों के उन्नयन के लिए पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में एमसीडी के मौजूदा स्वास्थ्य सेवा ढांचों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्रों में बदलने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और अगले चरण में निगम का लक्ष्य खाली इमारतों की पहचान करना तथा पूरे दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा पहुंच का विस्तार करने के लिए नए और समर्पित केंद्रों के निर्माण के मकसद से भूमि अधिग्रहण करना है।
इस पहल के तहत कई मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और उप-केंद्रों, प्रसूति केंद्रों, प्रसूति गृहों और पॉलीक्लिनिकों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
इनमें से कई उन्नत केंद्रों का उद्घाटन बुधवार को होना है। मध्य क्षेत्र में चार, दक्षिणी दिल्ली में दो तथा पश्चिमी दिल्ली व नजफगढ़ में तीन-तीन केंद्र शामिल हैं। उसी दिन सिविल लाइंस, करोल बाग, केशवपुरम, नरेला, शाहदरा और दक्षिणी दिल्ली में भी केंद्र शुरू होंगे।
इनके अलावा दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 16 नए केंद्रों के निर्माण की भी योजना है। इनमें मध्य क्षेत्र में तीन, उत्तरी दिल्ली में चार और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में तीन केंद्र शामिल हैं जबकि शेष केंद्र दक्षिणी और मध्य दिल्ली में तैयार होंगे।
दिल्ली में हिंदू राव, बालक राम और स्वामी दयानंद जैसे आठ प्रमुख अस्पताल, 102 मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र, 13 प्रसूति गृह, 13 पॉलीक्लिनिक, पीएचसी, डिस्पेंसरी और अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को नगर निकाय द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2026 तक दिल्ली में 1,139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाने की घोषणा की है।
भाषा यासिर