नगालैंड में भारी बारिश के कारण बुनियादी ढांचों को पहुंचा व्यापक नुकसान
यासिर दिलीप
- 16 Sep 2025, 08:53 PM
- Updated: 08:53 PM
कोहिमा, 16 सितंबर (भाषा) नगालैंड में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है। यहां एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनएसडीएमए) द्वारा आठ से 14 सितंबर की अवधि के लिए जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन, ‘मडस्लाइड’ की घटनाएं हुईं और बाढ़ आई, जिससे सड़कें तथा पुल जैसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के साथ ही घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चुमौकेदिमा सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िलों में से एक है और पगला पहाड़ पर ‘मडस्लाइड’ के कारण सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया, जबकि ओल्ड चुमौकेदिमा चेक गेट के पास भी भूस्खलन की सूचना मिली है।
इसमें कहा गया है कि चाथे नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए तथा चुमौकेदिमा और सेइथेकेमा के बीच का पुल नष्ट हो गया।
बाढ़ से चुमौकेदिमा वार्ड 10, टी. एल. अंगामी पार्क और विराजौमा गांव भी प्रभावित हुए हैं। साथ ही शोखुवी में आर्मी कैंप के पास भी जलभराव की खबरें हैं।
शामटोर जिले में एडीसी वार्ड रोड पर भूस्खलन से बीएसएनएल टावर की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे संचार लाइन खतरे में पड़ गईं।
पेरेन ज़िले में शोखुवी-पिमला-म्हैनामत्सी रोड पर सैजांग गांव और मंगलेउ पुल के बीच भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। ओल्ड पेरेन टाउन के बाना वार्ड में 11 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, मेलुरी ज़िले में 16 किलोमीटर पर हुए एक बड़े भूस्खलन के कारण यात्री फंस गए। मर्सी ब्रिज को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है और इसके ढहने का खतरा है। इसके अलावा अखेवगो रोड पर हुए अन्य भूस्खलन से यातायात बाधित हुआ है।
दीमापुर जिले में बाढ़ और जलभराव से विल्हुमे कॉलोनी, एस. एम. कॉलोनी, ईस्ट पुलिस कॉलोनी, नामगलोंग कॉलोनी, रागाईलोंग कॉलोनी और कुडा गांव प्रभावित हुए।
कोहिमा जिले में भूस्खलन से किग्वेमा-मीमा-चखाबामा रोड, जोत्सोमा-खोनोमा रोड, विस्वेमा-किडिमा-पफुट्सेरो रोड और त्सिएसेमा रोड प्रभावित हुए।
नोक्लाक जिले में किंगपाओ और कुसोंग गांवों तथा जुनकी (नोक्लाक-नोखु) और त्सुवाओ-पाथसो इलाकों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की खबर है। दानलेपडोंग वार्ड में एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और नोक्लाक तथा लिंग्न्यु के बीच एक अस्थायी लकड़ी का पुल बह गया।
तुएनसांग जिले में भूस्खलन के कारण एनएच-202 का अंगंगबा-तुएनसांग खंड अवरुद्ध हो गया।
मोकोकचुंग जिले के चुंगटिया गांव में 16 परिवार प्रभावित हुए और एक परिवार को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया।
इसमें यह भी कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण संपर्क बहाल करने का काम लोक निर्माण विभाग के समन्वय से शुरू किया जा रहा है।
भाषा यासिर