नेपाल ने जेन जेड प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की याद में ‘राष्ट्रीय शोक दिवस’ मनाया
गोला मनीषा
- 17 Sep 2025, 01:58 PM
- Updated: 01:58 PM
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 17 सितंबर (भाषा) नेपाल में ‘जेन-जेड’ के विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों की याद में ‘‘राष्ट्रीय शेाक दिवस’’ मनाया गया, जिसके कारण बुधवार को सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘आठ और नौ सितंबर को जेन जेड पीढ़ी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों की याद में नेपाल सरकार ने बुधवार 17 सितंबर को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने का फैसला किया है।’’
‘जेन जेड’ पीढ़ी से तात्पर्य 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए युवाओं से है।
विदेशों में सभी नेपाली दूतावास और मिशन बंद कर दिए गए और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया।
रविवार को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने घोषणा की थी कि आठ और नौ सितंबर को जेन जेड विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को ‘‘शहीद’’ घोषित किया जाएगा।
आठ और नौ सितंबर को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों सहित 72 लोग मारे गए थे, जिसके कारण के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी।
प्रदर्शनों के दौरान नेताओं के घरों, महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों में भी आग लगा दी गई।
आठ सितंबर को विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के लिए ओली इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय में घुसने के तुरंत बाद ओली ने नौ सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस बीच, काठमांडू में सुरक्षा स्थिति में सुधार के साथ जनजीवन सामान्य हो गया है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चहल-पहल और वाहनों की आवाजाही देखी गई।
विजयादशमी और दीपावली के त्योहारों के नजदीक आते ही लोग बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ पड़ते हैं।
पुनर्निर्माण और आगे बढ़ने के लिए नेपाल के कई मंत्रालयों ने जेन-जेड विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
पुलिस ने काठमांडू में प्रदर्शन के दौरान जलाए गए वाहनों का विवरण भी एकत्र करना शुरू कर दिया है। आठ और नौ सितंबर को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 121 चार पहिया और 158 दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।
भाषा गोला