इंडियन ऑयल की शिपिंग कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम से 10 तेल टैंकर खरीदने की तैयारी
अजय प्रेम
- 18 Sep 2025, 04:43 PM
- Updated: 04:43 PM
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) कम-से-कम 10 मध्यम क्षमता वाले तेल टैंकर शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के नेतृत्व वाले एक संयुक्त उद्यम से खरीदने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि इन तेल टैंकर का निर्माण इस संयुक्त उद्यम की तरफ से किसी भारतीय शिपयार्ड में ही किया जाएगा।
भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक एवं उपभोक्ता है। ऐसे में ऊर्जा आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार चाहती है कि घरेलू जहाज निर्माण को बढ़ावा मिले।
अभी तक देश तेल आपूर्ति के लिए विदेशी जहाजों पर निर्भर रहा है और हाल के वर्षों में भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा चुकाए गए 100 अरब डॉलर से अधिक के माल भाड़े का अधिकांश हिस्सा विदेशी जहाजों के उपयोग पर गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आईओसी कम-से-कम 10 अफ्रामैक्स जहाज खरीदने की तैयारी कर रही है। इनकी अधिकतम वहन क्षमता 80,000 से 1,20,000 टन होगी।
सूत्रों ने कहा कि इन टैंकर का निर्माण एससीआई के नेतृत्व वाले संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जाएगा जिसमें भारतीय शिपयार्ड (संभवत: कोचीन शिपयार्ड)) शामिल होगा।
सूत्रों ने कहा कि अन्य तेल कंपनियां भी आईओसी की तर्ज पर ऐसे ऑर्डर देने पर विचार कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर से वैश्विक जहाज निर्माण अभियान की शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने कहा कि इसी दौरान आईओसी के इस संभावित ऑर्डर की घोषणा हो सकती है।
इस मौके पर संशोधित जहाज निर्माण वित्तीय सहायता योजना (एसबीएफए) और 25,000 करोड़ रुपये के समुद्री विकास कोष (एमडीएफ) की घोषणा भी की जा सकती है।
इसके अलावा गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में जहाज निर्माण के क्लस्टर विकसित करने की 20,000 करोड़ रुपये की योजना भी विचाराधीन है।
सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को वर्ष 2040 तक कच्चा तेल ढोने वाले 112 जहाजों की जरूरत होगी। इनकी जरूरत वैश्विक कंपनियों से लिए गए मौजूदा जहाजों की जगह लेने के लिए पड़ेगी।
पहला चरण 79 जहाज की खरीद से जुड़ा है, जिनमें 30 मध्यम क्षमता के टैंकर होंगे। इन कदमों से रोजगार सृजन के साथ ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
सूत्रों ने कहा कि तेल टैंकर के लिए ऑर्डर सार्वजनिक तेल कंपनियां देंगी और एससीआई का संयुक्त उद्यम उनके लिए स्थानीय स्तर पर ही इनका निर्माण करेगा।
भाषा प्रेम
अजय प्रेम