दिल्ली: हत्या के एक मामले का संदिग्ध आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
खारी मनीषा
- 19 Sep 2025, 05:44 PM
- Updated: 05:44 PM
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार संदिग्ध आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग निवासी आरोपी गुड्डू (23) को मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी और उसे बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, पिछले महीने शालीमार बाग थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में गुड्डू वांछित था।
उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने बताया, ‘‘25 अगस्त को हैदरपुर निवासी हर्ष मिश्रा (25) के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को मिली थी। मिश्रा पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला किया था। मिश्रा ने अगले दिन दम तोड़ दिया।’’
सिंह ने बताया, ‘‘26 अगस्त को हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, गुड्डू फरार था और इस मामले का मुख्य आरोपी माना गया।’’
अधिकारी ने बताया कि मौर्य एन्क्लेव के एयू ब्लॉक के पास गुड्डू की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसे पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे टीम ने मुनक नहर के पास जाल बिछाया।
डीसीपी ने कहा, ‘‘एक संदिग्ध व्यक्ति सीए ब्लॉक की झुग्गियों से एकता कैंप की झुग्गियों की ओर जाता दिखा। मुखबिर द्वारा गुड्डू को पहचाने जाने पर, पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा। इसके बजाय, आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर गोली चला दी। गोली हेड कांस्टेबल नरसी राम की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने उसे चेतावनी देते हुए पहले हवा में गोली चलाई, फिर आत्मरक्षा में उसके शरीर के निचले हिस्से पर निशाना साधा। गोली गुड्डू के दाहिने पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी बंदूक को जब्त कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान, गुड्डू ने मिश्रा की हत्या में अपनी भूमिका कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और सशस्त्र अधिनियम सहित अन्य आपराधिक मामलों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए अग्रिम जांच जारी है।
भाषा खारी