गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी की उपचार के दौरान मौत
सं आनन्द शफीक
- 19 Sep 2025, 09:48 PM
- Updated: 09:48 PM
गोरखपुर (उप्र), 19 सितंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या से जुड़े मामले के मुख्य आरोपी की शुक्रवार सुबह बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान अजहर हुसैन (32) की मौत हो गई, जो बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द का निवासी था और कथित तौर पर पशु तस्कर था।
पुलिस के हवाले करने से पहले ग्रामीणों ने अजहर को पकड़कर पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। 16 सितंबर की रात पीछा करने के दौरान अजहर का पिकअप (छोटा ट्रक) फंस गया, जिससे स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। भीड़ ने उसकी पिटाई की और बाद में उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया। अजहर कड़ी पुलिस सुरक्षा में रहा।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक मजिस्ट्रेट ने दीपक गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने नेटवर्क में शामिल अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:37 बजे अजहर की हालत अचानक बिगड़ गई और उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में आठ तस्करों की पहचान कर ली गई है। उसने बताया कि रहीम को कुशीनगर में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि छोटू, राजू और रामलाल पहले से ही हिरासत में हैं। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी रखे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘अजहर इस मामले का मुख्य आरोपी था। उसके बयान से नेटवर्क के बारे में अहम सुराग मिले हैं। बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर जिले में पिपराइच थानाक्षेत्र के मऊआचापी गांव में मंगलवार देर रात ग्रामीणों के साथ झड़प के दौरान पशु तस्करों ने कथित तौर पर एक युवक की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान दीपक कुमार गुप्ता (20) के रूप में हुई, जिसका रक्तरंजित शव गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
भाषा सं आनन्द