दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद अभिनेता मोहनलाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया
शफीक पारुल
- 20 Sep 2025, 11:00 PM
- Updated: 11:00 PM
तिरुवनंतपुरम, 20 सितंबर (भाषा) मलयाली अभिनेता मोहनलाल ने शनिवार को उन्हें प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मोहनलाल ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है, जो सिनेमा के सफर में उनके साथ रहे हैं।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार पाकर सचमुच बहुत खुश हूं। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है; यह हर उस व्यक्ति का है, जो इस सफर में मेरे साथ चला है। मेरे परिवार, दर्शकों, सहकर्मियों, दोस्तों और शुभचिंतकों, आपका प्यार, विश्वास और प्रोत्साहन मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। मैं इस सम्मान को गहरी कृतज्ञता और पूरे दिल से स्वीकार करता हूं।’’
केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध मलयाली अभिनेता को शीर्ष सिनेमा सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023’ से सम्मानित करने की शनिवार को घोषणा की। मोहनलाल ने तेलुगु, तमिल, कन्नड और हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। 65 वर्षीय अभिनेता को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 23 सितंबर को ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
नेताओं, प्रशंसकों और फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर मोहनलाल को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने मोहनलाल को मलयालम सिनेमा का अग्रणी प्रकाश स्तंभ बताते हुए उनकी सराहना की और कहा कि वह उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। उन्होंने मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बधाई दी।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, “उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है।
मोहनलाल ने मोदी की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस पुरस्कार को पाकर ‘‘बेहद सम्मानित’’ महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी के दयालु शब्दों और आशीर्वाद के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं; इसने मुझे प्रोत्साहन और आनंद से भर दिया हैं। मैं सिनेमा और उन सभी लोगों का सदैव ऋणी रहूंगा, जिनकी प्रेरणा और समर्थन ने मेरे सफर को रोशन किया।’’
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह हर मलयाली और पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
विजयन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर मोहनलाल को बधाई। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए यह सचमुच एक उचित सम्मान है। यह गौरवपूर्ण क्षण हर मलयाली और पूरे देश के लिए खुशी की बात है।’’
केरल में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने एक बयान में मोहनलाल को ‘‘मलयालम का गौरव’’ बताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अभिनेता ममूटी ने अपने पुराने सहयोगी और दोस्त मोहनलाल की प्रशंसा करते हुए फेसबुक पर कहा, ‘‘एक सहयोगी से कहीं बढ़कर, एक भाई और एक कलाकार जिन्होंने सिने जगत में दशकों पहले इस अद्भुत यात्रा की शुरुआत की थी। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार सिर्फ एक अभिनेता के लिए नहीं, बल्कि एक सच्चे कलाकार के लिए है, जिसने सिनेमा को जिया है। मोहनलाल, मुझे आप पर गर्व है। आप वाकई इस ताज के हकदार हैं।’’
अभिनेत्री मंजू वारियर ने सोशल मीडिया पर मोहनलाल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया!’’
अभिनेत्री उर्वशी और निर्देशक फासिल तथा कमल ने भी अभिनेता को बधाई दी।
भाषा
शफीक