रांची में पुलिस थाने में तोड़फोड़, भीड़ के हमले में अधिकारी घायल
अमित पारुल
- 21 Sep 2025, 08:44 PM
- Updated: 08:44 PM
रांची, 21 सितंबर (भाषा) झारखंड के रांची जिले में भीड़ ने एक थाने में तोड़फोड़ की और उसके हमले में थाना प्रभारी घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार देर शाम पंडरा पुलिस थाने में घटी, जब एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद गुस्साई भीड़ थाने में घुस गई।
कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने कहा, ‘‘एक सप्ताह पहले गुमला जिले का रहने वाला एक व्यक्ति पंडरा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल एक ट्रक को जब्त कर लिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दी। उन्होंने मांग की कि ट्रक मालिक को उनके सामने लाया जाए और उन्हें मुआवजा भी दिया जाए। बाद में प्रदर्शनकारी पंडरा थाने पहुंच गए।’’
सोय के मुताबिक, थाना प्रभारी ने उन्हें मुआवजे के संबंध में आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस ट्रक मालिक तथा चालक के खिलाफ कानून के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।
सोय ने बताया कि आश्वासन के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ देर बाद भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी थाने में वापस आ गए और प्रभारी अधिकारी मनीष गुप्ता से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गुप्ता के सिर पर वार कर दिया और थाने में तोड़फोड़ की तथा एक पुलिस वाहन को क्षति पहुंचाई।’’
अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजना पड़ा। उन्होंने बताया कि घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सोय ने कहा, ‘‘हम हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं... उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
इस बीच, पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान चंदन कुमार, दिनेश राय, महेश साव, कुणाल कुमार यादव, कुंदन कुमार यादव, अनमोल जायसवाल, मीना देवी और प्रिया कुमारी के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी), नगर पारस राणा ने बताया, ‘‘14 सितंबर को एक दुर्घटना में उत्तम कुमार नाम का व्यक्ति घायल हो गया था और शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद, भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पंडरा थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।”
उन्होंने कहा, “हमने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और एक पुलिस अधिकारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के सिलसिले में दो महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।”
राणा के अनुसार, “आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 30 ज्ञात और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां की जाएंगी।”
भाषा अमित