प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में ‘नमो युवा रन’
यासिर नरेश
- 21 Sep 2025, 08:51 PM
- Updated: 08:51 PM
कुरुक्षेत्र/गुरुग्राम, 21 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में मैराथन का उद्घाटन किया जबकि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाई।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि यह मैराथन महज पांच किलोमीटर की दौड़ नहीं बल्कि देश की प्रगति के लिए एक मार्च है जो प्रत्येक युवा में समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत की भावना पैदा करती है।
मुख्यमंत्री ने भी मैराथन में शामिल होकर प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई।
सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने योग्यता आधारित भर्ती सुनिश्चित करके युवाओं की क्षमताओं का सम्मान किया है और पिछले 10 वर्षों में उन्हें 1.80 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व, दूरदर्शिता और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने नागरिकों को ‘नए भारत’ का सपना दिखाया है।
इस बीच कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र देश के उन 75 जिलों में शामिल है जहां युवाओं ने नमो युवा दौड़ के लिए बड़ी संख्या में पंजीकरण कराकर एक नया मानदंड स्थापित किया है।
गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लेजर वैली पार्किंग से नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाई और प्रतिभागियों तथा नागरिकों से नशा मुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि मैराथन में 10 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
मनोहर लाल ने कहा कि नशा व्यक्ति की क्षमता को नष्ट करता है और समाज को कमजोर करता है। अगर युवा नशे से दूर रहें और शिक्षा, खेलकूद व कौशल विकास पर ध्यान दें तो न केवल उनका अपना भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि पूरा समाज तरक्की करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ शुरू किया और इस मिशन में समाज के हर वर्ग को योगदान देना चाहिए।
हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक एक विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ युवाओं में अनुशासन, सहनशीलता और धैर्य पैदा करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
भाषा यासिर