गोंडा में सिरफिरे युवक ने की पत्नी और ससुर की हत्या
सं सलीम रंजन
- 22 Sep 2025, 02:22 PM
- Updated: 02:22 PM
गोंडा (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र में सोमवार को एक सिरफिरे युवक ने मायके में रह रही अपनी पत्नी तथा ससुर की हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के राजापुर निवासी मंगल (58) ने लगभग आठ वर्ष पहले बेटी संगीता (28) की शादी तरबगंज क्षेत्र के बकसैला निवासी पवन प्रजापति (32) के साथ की थी।
उन्होंने बताया कि संगीता अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और मां की मृत्यु के बाद वह पिछले तीन वर्षों से पिता की देखभाल के लिए मायके में ही रह रही थी।
उन्होंने बताया कि पवन दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और वह कई बार पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात करता लेकिन संगीता पिता की देखभाल का हवाला देकर साथ जाने से मना कर देती थी। उन्होंने बताया कि पवन को संदेह होने लगा कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद मंगल ने अपनी कुछ जमीन पवन और संगीता के नाम कर दी थी लेकिन बाद में इसी संपत्ति को लेकर पति-पत्नी में विवाद रहने लगा।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह पवन ससुराल पहुंचा और घर के भीतर खाना बना रही पत्नी से झगड़ा करने लगा और गुस्से में उसने बिजली के तार से पत्नी को कई झटके दिए। उन्होंने बताया कि घर में बेटी की चीख-पुकार सुनकर बचाने पहुंचे मंगल का भी उसने गला दबा दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में संगीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्धबेहोशी की हालत में मंगल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया और उपचार के दौरान मंगल की भी मौत हो गई।
त्रिपाठी ने कहा कि घटना के समय शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भाग रहे आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
कर्नलगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक दावाच्या ने बताया कि मृतकों के शरीर पर प्रत्यक्ष चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।
भाषा सं सलीम