सिंगापुर: इस सप्ताह मलेशियाई व्यक्ति को दी जाएगी फांसी, मृत्युदंड पर रोक की मांग कर रहे कार्यकर्ता
एपी जितेंद्र माधव
- 22 Sep 2025, 04:20 PM
- Updated: 04:20 PM
कुआलालंपुर, 22 सितंबर (एपी) सिंगापुर में हेरोइन की तस्करी के आरोप में मृत्युदंड पाए मलेशिया के एक व्यक्ति को इसी सप्ताह फांसी दी जाएगी हालांकि मृत्युदंड रोधी कार्यकर्ता इस तरह से देश में सजा दिये जाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अगर फांसी दी जाती है, तो 39 वर्षीय दचिनामूर्ति कटैया इस साल सिंगापुर में फांसी पर लटकाए जाने वाले तीसरे मलेशियाई नागरिक और ग्यारहवें व्यक्ति बन जाएंगे। सिंगापुर में मृत्युदंड को खत्म करने की वकालत करने वाली ‘ट्रांसफॉर्मेटिव कलेक्टिव जस्टिस’ की सदस्य कोकिला अन्नामलाई के अनुसार, दचिनामूर्ति के परिवार को रविवार को सूचना मिली कि उन्हें बृहस्पतिवार को सिंगापुर की चांगी जेल में फांसी दी जाएगी।
दचिनामूर्ति को 2011 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे सिंगापुर में लगभग 45 ग्राम हेरोइन की तस्करी का दोषी ठहराया गया।
उसे 2022 में फांसी दी जानी थी लेकिन फैसले को कानूनी रूप से चुनौती दिये जाने के कारण उन्हें आखिरी समय में राहत मिल गई।
अदालत ने अगस्त में दचिनामूर्ति की राहत को खारिज कर दिया था।
सिंगापुर के सख्त कानूनों के तहत 15 ग्राम से अधिक हेरोइन और 500 ग्राम से अधिक गांजा ले जाते हुए पकड़े जाने पर मौत की सजा का प्रावधान है।
आलोचकों का कहना है कि यह कानून निचले स्तर के तस्करों और मादक पदार्थों की खेप लाने-लेजाने वाले को असमान रूप से निशाना बनाता है।
कोकिला ने ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल मलेशिया’ और ‘एंटी-डेथ पेनल्टी एशिया नेटवर्क’ के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दचिनामूर्ति की बहन रानी का एक पत्र पढ़ा, जो अपने भाई के साथ समय बिताने के लिए सिंगापुर आई हैं।
रानी ने पत्र में कहा कि उसका भाई सजा का विरोध नहीं कर रहा लेकिन उसका मानना है कि मौत की सजा ‘एक युवक के नासमझी भरे कृत्य के लिए बहुत कठोर है।
तीन अधिकार समूहों और 30 अन्य नागरिक समाज संगठनों ने भी एक संयुक्त बयान जारी कर फांसी रोकने की अपील दोहराई।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम को मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मौत की सजा पाए देश के एक नागरिक को क्षमादान देने का अनुरोध किया था।
वोंग ने पिछले साल पदभार संभाला था।
एपी जितेंद्र