सोनिया और राहुल ने वायनाड का दौरा पूरा किया, दिल्ली रवाना
पारुल नरेश
- 22 Sep 2025, 08:21 PM
- Updated: 08:21 PM
वायनाड, 22 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र की तीन दिवसीय निजी यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि सोनिया और राहुल ने कोझिकोड के पास करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चार्टर्ड विमान के जरिये दिल्ली की उड़ान भरी।
दोनों शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाद्रा के निर्वाचन क्षेत्र (वायनाड) के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने क्षेत्र में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और रविवार को कलपेट्टा में श्री नारायण गुरु के महासमाधि दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
सोनिया और प्रियंका शुक्रवार को वायनाड में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेहरू परिवार के वफादार रमेश चेन्निथला के नेतृत्व में आयोजित ‘वॉक अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान में भी अप्रत्याशित रूप से शामिल हुईं। उनका काफिला उस समय कार्यक्रम स्थल से गुजरा, जब नशा विरोधी शपथ का समापन हो रहा था।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया, “सोनिया ने कार रोककर पूछा कि रमेश चेन्निथला कहां हैं। कार्यक्रम के बाद मंच के एक तरफ खड़े चेन्निथला कार के पास आए। उनसे मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सोनिया ने कार्यक्रम के बारे में पूछा और अपनी सराहना व्यक्त की।”
कांग्रेस नेता के मुताबिक, वायनाड दौरे के दौरान सोनिया और प्रियंका का किसी सार्वजनिक आयोजन में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन उनका काफिला अप्रत्याशित रूप से चेन्निथला के नेतृत्व में आयोजित अभियान के आयोजन स्थल के पास रुका।
नेता ने बताया कि सोनिया और प्रियंका ने पौधे लगाए तथा एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्ष सौम्या स्वामीनाथन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की।
कांग्रेस नेता के अनुसार, शनिवार को राहुल और प्रियंका ने वायनाड के कोट्टाथारा ग्राम परिषद में कांग्रेस के दिवंगत नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के नाम पर एक सभागार का उद्घाटन किया।
नेता ने बताया कि सोमवार शाम प्रियंका ने मलप्पुरम जिले में जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों पर एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के बाद प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) सहित अन्य योजनाओं के तहत किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रियंका ने कहा, “कुछ काम ठीक चल रहे हैं, कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। हमने उसकी समीक्षा की।”
इससे पहले, चोलानाइकर आदिवासी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करने वाली प्रियंका ने कहा कि बैठक में उनकी समस्याओं के समाधान के उपायों पर भी चर्चा हुई।
भाषा पारुल