कानपुर में युवती की हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और आगे की जांच जारी है। सं. सलीम जोहेब
- 22 Sep 2025, 09:18 PM
- Updated: 09:18 PM
कानपुर (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) कानपुर पुलिस ने 20 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) योगेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आकांक्षा नामक युवती की रविवार को गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव एक सूटकेस में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया गया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में उसके 20 साल के प्रेमी सूरज कुमार उत्तम को गिरफ्तार किया गया है।
कुमार ने बताया कि उत्तम ने शव को यमुना नदी में फेंकने से पहले उसके साथ सेल्फी ली और फिर फोन करके अपने दोस्त आशीष कुमार को बुलाया।
उन्होंने कहा कि यही सेल्फी आरोपियों तक पहुंचने का जरिया बनी।
कुमार ने बताया कि कानपुर देहात के सुजनीपुर की निवासी आकांक्षा बर्रा में स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती थी और बाद में सूरज के कहने पर हमीरपुर रोड पर स्थित एक अन्य रेस्टोरेंट में काम करने लगी थी।
उन्होंने कहा कि वह हनुमंत विहार में एक किराए के कमरे में रहती थी, जहां आरोपी अक्सर आता-जाता था।
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को उत्तम ने आकांक्षा के साथ हुई तीखी बहस के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी, आकांक्षा ने उससे किसी दूसरी महिला के साथ उसके संबंधों को लेकर सवाल किया था।
कुमार ने बताया कि आकांक्षा की हत्या करने के बाद सूरज ने शव के साथ एक सेल्फी ली और फिर अपने दोस्त आशीष कुमार (21) को फोन करके बुलाया।
उन्होंने कहा कि दोनों ने शव को एक सूटकेस में भरकर चिल्ला पुल से यमुना में फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए सूरज ने आकांक्षा का मोबाइल फोन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में छोड़ दिया।
पीड़िता की मां विजयश्री ने 22 सितंबर को अपनी बेटी के नंबर से संदिग्ध जवाब मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी।
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में अपहरण का मामला दर्ज किया था लेकिन कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) विश्लेषण से उत्तम की ओर इशारा मिलने के बाद जांच में तेजी आयी।
उन्होंने कहा, ''कॉल रिकॉर्ड के विश्लेषण के ज़रिए हमने आकांक्षा की हत्या की गुत्थी को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। शव का पता लगाने और उसे बरामद करने के लिए कौशाम्बी, प्रयागराज और बांदा में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और आगे की जांच जारी है। भाषा सं. सलीम