खेल मंत्री मांडविया ने विश्व पैरा एथलेटिक्स की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की
आनन्द सुधीर
- 23 Sep 2025, 07:09 PM
- Updated: 07:09 PM
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक यहां होने वाली पहली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत की वैश्विक टूर्नामेंटों को इतने बड़े पैमाने पर आयोजित करने की क्षमता में एक नया अध्याय जोडे़गा। इससे अंतरराष्ट्रीय खेलों के केंद्र के रूप में देश की स्थिति और मजबूत होगी।
खेल एवं युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी मांडविया के साथ थीं और उन्होंने यहां अभ्यास के लिए मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की।
स्थानीय आयोजन समिति, भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) और खेल मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
मांडविया ने स्टेडियम का विस्तृत दौरा किया, जिसमें एक्रिडिटेशन केंद्र, चिकित्सा केंद्र, नया बनाया गया वार्मअप और मुख्य मॉन्डो ट्रैक जैसे क्षेत्र शामिल थे। उन्होंने मॉन्डो ट्रैक का उद्घाटन 29 अगस्त को किया था।
यह ट्रैक चैंपियनशिप के दौरान 100 से अधिक देशों के कुछ बेहतरीन पैरा-एथलीटों की मेजबानी करेगा। इसमें भारत के 73 पैरा खिलाड़ी शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
मांडविया ने निरीक्षण के दौरान कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए एक विश्वसनीय गंतव्य के रूप में उभरा है। वह ‘वसुधैव कुटुंबकम (दुनिया एक परिवार है)’ पर विश्वास करते हैं। यह हमें दुनिया भर के खिलाड़ियों को भारतीय धरती पर एक साथ लाने के लिए प्रेरित करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘100 से अधिक देशों के भाग लेने के साथ, यह न केवल भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा पैरा-एथलेटिक्स आयोजन है, बल्कि यह हमारी क्षमता, समृद्ध संस्कृति और खेल को एक एकजुट करने वाली शक्ति के रूप में हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतिबिंब है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हर पैरा-खिलाड़ी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का अनुभव करे और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूरी तरह से समर्थित महसूस करे।’’
पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेता शरद कुमार भी यहां सिमरन शर्मा और प्रीति पाल के साथ मौजूद थे। ये खिलाड़ी मॉन्डो ट्रैक पर अभ्यास कर रहे हैं।
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन 25 सितंबर से होगा।
भाषा आनन्द