फरीदाबाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की 'हत्या' मामले में एसीपी के बेटे, 3 अन्य को हिरासत में लिया
सुभाष दिलीप
- 23 Sep 2025, 10:28 PM
- Updated: 10:28 PM
फरीदाबाद, 23 सितंबर (भाषा) फरीदाबाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार की कथित हत्या के मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजेश लोहान के बेटे समेत चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सेक्टर 12 स्थित नंगला एन्क्लेव पार्ट 2 की लेन नंबर 2 में रहने वाले कुमार (45) को एसीपी की ‘थार’ एसयूवी ने कथित तौर पर कुचल दिया था।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सेंट्रल डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) उषा ने पुष्टि की है कि चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि उन्होंने उनके नाम नहीं बताए।
पुलिस का दावा है कि एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में ये चार लोग सवार थे। हिरासत में लिये गए युवकों में सराय एसीपी राजेश लोहान का बेटा भी शामिल है। गाड़ी एसीपी के नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
इस बीच, मृतक के परिजन मंगलवार दोपहर तक बी. के. अस्पताल में धरना देते रहे। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे कुमार का शव नहीं ले जाएंगे।
परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में तनाव पैदा होने पर किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद, परिवार अपराह्न करीब 3 बजे शव को अंतिम संस्कार करने के लिए ले गया।
संपर्क करने पर, एसीपी राजेश लोहान ने बताया कि एसयूवी उनके नाम पर पंजीकृत है और उनका ड्राइवर उसे चला रहा था। उन्होंने कहा कि वह पुलिस जांच में सहयोग करने को तैयार हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के एक ‘थार’ चालक ने कुमार को टक्कर मार दी। उनके दोस्त उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उषा ने कहा, ‘‘फरीदाबाद के सेंट्रल पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद हत्या की धारा भी जोड़ दी गई। हमने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे हैं और एसयूवी बरामद कर ली गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच जा रही है और एसआईटी द्वारा जांच जारी है।’’
भाषा सुभाष