गाजा में हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हुई
एपी जोहेब नरेश
- 29 Oct 2025, 04:34 PM
- Updated: 04:34 PM
दीर अल-बलाह (गाजा), 29 अक्टूबर (एपी) इजराइल की सेना ने गाजा में भीषण हवाई हमले करने के बाद बुधवार को कहा कि संघर्ष विराम फिर से प्रभावी हो गया है। इससे पहले गाजा के अस्पतालों ने बताया कि इजराइली हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 81 लोगों की मौत हुई है।
दस अक्टूबर को संघर्ष विराम लागू होने के बाद से यह सबसे घातक हमले थे। ये हमले संघर्ष विराम के लिए सबसे गंभीर चुनौती माने जा रहे हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाने के बाद कहा कि उन्होंने ही सैनिकों का गाजा में भीषण हमले करने का आदेश दिया था।
इसके जवाब में हमास ने कहा कि वह एक और बंधक का शव सौंपने में देरी करेगा।
फिलहाल एशिया की यात्रा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों का बचाव किया और कहा कि इजरायल का यह हमला उचित था, क्योंकि हमास ने गाजा के रफह शहर में गोलीबारी के दौरान एक इजराइली सैनिक को मार डाला था।
हमास ने उस गोलीबारी में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया तथा इजराइल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
इस बीच, शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने कहा कि इजराइली हमलों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 81 हो गई है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल को हमलों में मारे गए 21 और लोगों के शव मिले हैं, जिनमें सात महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।
सेल्मिया ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि गाजा शहर में स्थित अस्पताल में भर्ती 20 बच्चों समेत 45 घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
इससे पहले, गाजा के दीर अल-बलाह शहर में अक्सा अस्पताल ने कम से कम 10 शव लाए जाने की सूचना दी, जिनमें तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।
अस्पताल ने कहा कि दो इज़राइली हवाई हमलों के बाद बीती रात इन लोगों के शव वहां ले जाए गए।
दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि क्षेत्र में पांच इजराइली हमलों के बाद उन्हें 20 शव मिले हैं, जिनमें से 13 बच्चे और दो महिलाएं हैं।
मध्य गाजा में अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि उसे 30 शव मिले हैं, जिनमें 14 बच्चे शामिल हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि उसके बलों ने फलस्तीनी क्षेत्र में सक्रिय "आतंकवादी संगठनों की कमान संभाल रहे 30 आतंकवादियों" पर हमला किया।
बाद में, सेना ने कहा कि वह युद्धविराम समझौते का पालन करती रहेगी, लेकिन समझौते के किसी भी तरह के उल्लंघन का "कड़ा जवाब" देगी।
ट्रंप ने बुधवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि जब इजराइल के सैनिकों पर हमला हो, तो उसे "जवाबी हमला करना चाहिए।”
ट्रंप ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास है कि बढ़ती हिंसा के बावजूद युद्धविराम कायम रहेगा क्योंकि हमास पश्चिम एशिया में समग्र शांति कायम करने के मामले में एक बहुच छोटा पक्ष है।
ट्रंप ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उन्हें (हमास को) "खत्म" कर दिया जाएगा।
एपी जोहेब