उप्र : जयंत चौधरी ने गन्ने की कीमतों में वृद्धि का स्वागत किया, टिकैत ने नाकाफी बताया
सं जफर मनीषा धीरज
- 29 Oct 2025, 03:55 PM
- Updated: 03:55 PM
लखनऊ, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई वृद्धि का केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने स्वागत किया है, जबकि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने बढ़ती लागत के मद्देनजर कीमत में की गई बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी ने राज्य सरकार के फैसले की तारीफ की और इसे किसानों की कड़ी मेहनत का सम्मान बताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार नें गन्ने की मिठास और किसानों की मेहनत का मान रखा! मुख्यमंत्री जी को आभार!’’
हालांकि, मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह बढ़ोतरी महंगाई और किसानों को होने वाली उत्पादन लागत के हिसाब से नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार को गन्ने की कीमत हरियाणा के करीब लानी चाहिए थी।’’
टिकैत ने कहा कि किसान इस साल भले ही बढ़ी हुई कीमत मान लें, लेकिन वे अगले पेराई सत्र में भी ज़्यादा कीमत की मांग करते रहेंगे।
उन्होंने अपनी पुरानी मांग भी दोहराई कि केंद्र सरकार किसानों को सही कीमत दिलाने के लिए सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाए।
इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के राष्टीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने इस बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पूरे उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार का गन्ने की कीमत 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला एक सकारात्मक कदम है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मज़बूत और बेहतर होगी।’’
इसी समय, प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन (युवा शाखा) के अध्य्क्ष अनुज सिंह ने इस बढ़ोतरी को नाकाफी बताया और कहा कि यह किसानों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘तीस रुपये की बढ़ोतरी का स्वागत है, लेकिन डीजल, खाद, बीज, मजदूरी और परिवहन की लागत में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए यह बहुत कम है।”
उन्होंने मांग की कि सरकार कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल कीमत तय करे ताकि किसान सम्मान के साथ अपनी रोज़ी-रोटी चला सकें।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को गन्ने की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। सरकार के मुताबिक अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल होगा। एक अनुमान के मुताबिक इस फैसले के बाद किसानों को 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान संभव होगा।
भाषा सं जफर मनीषा