एकता दिवस परेड में महिला अधिकारियों की अगुवाई वाली टुकड़ियों से सलामी लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
वैभव माधव
- 29 Oct 2025, 05:28 PM
- Updated: 05:28 PM
(अचिंत बोरा)
एकता नगर (गुजरात), 29 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में महिला अधिकारियों के नेतृत्व वाली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों से औपचारिक सलामी लेंगे।
भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दिवस परेड गुजरात के केवड़िया स्थित एकता नगर में आयोजित की जाएगी, जहां पटेल की 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थित है।
इस वर्ष परेड की कमांडर सिमरन भारद्वाज हैं, जो गुजरात कैडर की 2022 बैच की आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं और वर्तमान में राजकोट में अवर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की पुलिस टुकड़ियों सहित सभी टुकड़ियों की कमान महिलाएं संभालेंगी।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक टुकड़ी भी परेड में भाग लेगी।
भारद्वाज ने यहां आए कुछ पत्रकारों से कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण अवसर पर परेड में भाग लेना सम्मान की बात और एक शानदार अवसर है।’’
जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा की अधिकारी नादिया फारूक ने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं क्योंकि पहली बार जम्मू-कश्मीर के बाहर किसी परेड में भाग ले रही हूं और वह भी प्रधानमंत्री के सामने।’’
छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पुलिस उपाधीक्षक गरिमा दादर ने कहा कि कठिन प्रक्रिया के बाद परेड के लिए उनका चयन होना गर्व का क्षण था।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व करना एक शानदार अवसर है।’’
असम पुलिस की उपाधीक्षक मधुस्मिता डेका परेड में अपने राज्य की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा, ‘‘असम पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व करना सम्मान की बात है।’’
परेड में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की महिला कर्मी भी मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध अभ्यास की प्रस्तुति देंगी।
सतपुड़ा और विंध्याचल पर्वत शृंखलाओं के बीच बसा नर्मदा जिले का एकता नगर, विविधता में एकता की अवधारणा को दर्शाता है, जो प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक समृद्धि का मिश्रण है।
परेड में प्रधानमंत्री मोदी उन 16 बीएसएफ कर्मियों से भी सलामी लेंगे जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भागीदारी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।
परेड में बीएसएफ का भारतीय नस्ल के कुत्तों का एक मार्चिंग दस्ता भी शामिल होगा, जिसमें प्रसिद्ध मुधोल हाउंड रिया भी शामिल है, जिसने हाल में अखिल भारतीय पुलिस श्वान प्रतियोगिता जीती थी।
रामपुर हाउंड और मुधोल हाउंड प्रजाति के कुत्ते इस कार्यक्रम में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम का एक शानदार एयर शो भी शामिल होगा।
परेड में असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो भी होगा।
भाषा वैभव