प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के भव्य समारोह में शामिल होंगे
गोला वैभव
- 30 Oct 2025, 04:53 PM
- Updated: 04:53 PM
अहमदाबाद, 30 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह का नेतृत्व करेंगे। एकता नगर में भारत के पहले गृह मंत्री पटेल के सम्मान में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थित है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘भारत के लौह पुरुष’ की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और सुरक्षा बलों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन शामिल होगा, जिसमें उनके कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन किया जाएगा।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली यह परेड एकता नगर में आयोजित की जाएगी, जहां 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थित है।
गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष एकता नगर में आयोजित होने वाले समारोह का एक प्रमुख आकर्षण सशस्त्र बलों की ‘‘गणतंत्र दिवस शैली’’ की परेड होगी। परेड में राज्य की झांकियों सहित 10 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बिहार में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
शाह ने कहा कि अब से हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर एकता नगर में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात की झांकी देश को एकसूत्र में पिरोने के सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को दर्शाएगी।
शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और परेड का अवलोकन करेंगे।
परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टुकड़ियां भाग लेंगी।
सुरक्षा बलों में महिला सशक्तीकरण के प्रदर्शन के तहत प्रधानमंत्री मोदी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों से औपचारिक सलामी लेंगे, जिन सभी का नेतृत्व महिला अधिकारी करेंगी।
इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता शामिल है। इसमें केवल भारतीय नस्ल का श्वान दल भी होगा जिनमें रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स जैसी प्रजातियों के कुत्ते शामिल हैं।
परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने झारखंड में नक्सल रोधी अभियानों तथा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी परेड के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के लिए वीरता पदक पाने वाले बीएसएफ कर्मियों से औपचारिक सलामी लेंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गुजरात, जम्मू कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की कुल 10 झांकियां शामिल होंगी, जिनका विषय होगा ‘विविधता में एकता’।
एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में 900 कलाकार भारत की शास्त्रीय नृत्य विधाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री ‘आरंभ 7.0’ के तहत आयोजित 100वें ‘कॉमन फाउंडेशन कोर्स’ के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करेंगे। इस बार ‘आरंभ’ का विषय है ‘‘शासन की पुनर्कल्पना’’। इस पाठ्यक्रम में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के कुल 660 प्रशिक्षु अधिकारी भाग ले रहे हैं।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है लेकिन उनकी सच्ची शक्ति केवल अधिकार में नहीं, बल्कि उनके विचारों, ईमानदारी और दूरदर्शी रणनीति में निहित थी।
भाषा गोला